कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई। वहीं, अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के न चलने के बाद कार्तिक ने अपनी फीस से करीब 15 करोड़ रुपए प्रोड्यूसर्स को लौटा दिए हैं।
फिल्म धर्मा प्रॉडक्शन्स के बैनर तले बनी थी और यह फैसला ऐसे समय सामने आया है, जब फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक और प्रोड्यूसर करण जौहर के बीच मतभेद की अटकलें लगाई जा रही थीं।
हालांकि, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इन खबरों को गलत बताया गया है और साफ किया गया है कि दोनों के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है। बताया गया है कि धर्मा की टैलेंट एजेंसी और कार्तिक के रिश्ते भी पहले जैसे ही हैं। कार्तिक इस समय धर्मा प्रॉडक्शन्स की फिल्म ‘नागजिला’ की शूटिंग कर रहे हैं। धर्मा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एक्टर और प्रोड्यूसर के बीच सब कुछ ठीक है और दोनों भविष्य में एक और फिल्म पर भी बातचीत कर रहे हैं।
फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का अनुमानित बजट लगभग 90 करोड़ रुपए था। फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने भारत में लगभग 32.45 करोड़ रुपए और दुनिया भर में लगभग 47.05 करोड़ रुपए से 49.5 करोड़ रुपए के बीच कारोबार किया था। इसी वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप मानी गई।
कार्तिक और अनन्या के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता और टीकू तलसानिया जैसे कलाकार भी नजर आए।