विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में हिस्सा लेने भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े नाम जयपुर पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मुंबई टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने मंगलवार को जयपुर के एसएमएस ग्राउंड में जमकर प्रैक्टिस की। प्रैक्टिस ग्राउंड में पहुंचते वक्त एक फैन ने रोहित का हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन रोहित आगे बढ़ गए।
मुंबई टीम से खेल रहे रोहित शर्मा ने करीब 2 घंटे तक प्रैक्टिस की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस, टाइमिंग और शॉट सिलेक्शन पर खास ध्यान दिया। रोहित ने तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों का भी सामना किया। अलग-अलग परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी की। अभ्यास के दौरान उनके हर बेहतरीन स्ट्रोक पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
फैन ने हाथ पकड़ने की कोशिश की
रोहित शर्मा के अभ्यास सत्र को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स स्टेडियम पहुंचे। जैसे ही रोहित नेट्स में उतरे फैन्स मोबाइल में कैद करते नजर आए। इस दौरान एक फैन ने रोहित का हाथ पकड़ने की कोशिश भी की। रोहित के हाथ पर नाखून लग गया। वहीं, काफी फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए काफी देर पहले ही स्टेडियम पहुंच गए थे। ऐसे में रोहित की मौजूदगी ने विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर जयपुर में क्रिकेट का माहौल पूरी तरह से बना दिया है।
दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले कल से जयपुर के अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। इस दौरान मुंबई, महाराष्ट्र, पंजाब, गोवा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड की टीमें अपने-अपने मुकाबले खेलेंगी। इनमें महाराष्ट्र और पंजाब का मैच अनंतम ग्राउंड, छत्तीसगढ़ और गोवा का मैच जयपुरिया ग्राउंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का मैच केएल सैनी स्टेडियम में और मुंबई और सिक्किम का मैच एसएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा। इनमें भी सबसे ज्यादा क्रेज रोहित शर्मा के मुंबई वाले मैच को लेकर क्रिकेट लवर्स में बना हुआ है।
ड्रेसिंग रूम में रोहित की भूमिका अहम
मुंबई टीम के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- विजय हजारे ट्रॉफी एक अलग तरह का टूर्नामेंट है, जहां हर मैच में टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होता है। सभी खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। ठाकुर ने कहा- रोहित शर्मा जैसा अनुभवी खिलाड़ी हमारी टीम में होना हमारे लिए बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है। वह हमेशा युवा खिलाड़ियों को गाइड और मोटिवेट करते हैं। उनका ड्रेसिंग रूम में होना ही खिलाड़ियों के लिए काफी प्रेरणादायक होता है।
पिच और मौसम पर रहेगी नजर
शार्दुल ठाकुर ने सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि जयपुर का विकेट काफी फ्लैट है, जहां बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि मैच के दौरान पिच का व्यवहार और खेल की स्थिति काफी हद तक मौसम पर भी निर्भर करेगी।
वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा आज जयपुर पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार शुभमन गिल भी टीम से जुड़ेंगे। पंजाब टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मुंबई टीम की बात करें तो रोहित शर्मा शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनके अलावा सरफराज खान और शार्दुल ठाकुर भी मुंबई टीम का हिस्सा हैं।
महाराष्ट्र टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ जैसे स्टार बल्लेबाज जयपुर के मैदानों पर खेलते नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों का रोमांच कई गुना बढ़ गया है।