बाहुबली नेता अनंत सिंह से मिलने पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी:विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर चर्चा, आवास में भैंस भी देखने गए मंत्री

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने मंगलवार को एक और बड़ी मुलाकात की। उनके आवास पर वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी पहुंचे।

दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई, जिसमें राजनीतिक मुद्दों से लेकर बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर भी चर्चा हुई।

भैंस देखने भी पहुंचे मंत्री

सूत्रों के मुताबिक अशोक चौधरी के साथ हुई इस मुलाकात में चुनावी रणनीति और संभावित सीट को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बातचीत खत्म होने के बाद अनंत सिंह ने अपने आवास पर मौजूद लाखों कीमत की भैंस को भी मंत्री को दिखाया।

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हल्के-फुल्के माहौल में बातचीत भी हुई। लेकिन, राजनीतिक संदेश साफ था कि अनंत सिंह एक बार फिर सक्रिय चुनावी भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी

अनंत सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार सत्तारूढ़ जदयू के बड़े नेताओं से मिल रहे हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।

इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के आवास पर जाकर बातचीत की थी। लगातार हो रही इन बैठकों को राजनीतिक गलियारों में टिकट की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

E-Paper 2025