ब्यूटी पार्लर में युवती के पैर में लगी गोली:दर्द होने पर पता चला, गोली कहां से आई नहीं पता, पुलिस जांच में जुटी

चंडीगढ़ के एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती के पैर में गोली लगी है। गोली ब्यूटी पार्लर के अंदर ही लगी। लेकिन गोली किसने और कहां से चलाई, यह अभी तक यह चीज पहेली बनी हुई है। घायल युवती को सेक्टर-32 जीएमसीएच में भर्ती करवाया गया। यहां डॉक्टरों की उसके पैर से गोली निकाली गई है।

पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं। क्राइम सीन का जायजा लिया गया। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है।

तेज दर्द होने पर चैक किया तो पता चला

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-46 में सैलून के अंदर ही युवती के पैर में गोली लगी। लेकिन उसे इस बारे में पता नहीं था। जब शाम को उसके पैर में तेज दर्द होने लगा तो उसने ब्यूटी पार्लर की ओनर पूजा को इस बारे में बताया। पूजा, जो कि मलोया की रहने वाली है, ने युवती का पैर देखा तो उसमें गोली जैसा खोल दिखाई दिया।

इसके बाद वह तुरंत उसे सेक्टर-45 अस्पताल ले गई। लेकिन डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां युवती के पैर से गोली का खोल निकाल दिया गया है।

अमृतसर में भी ऐसे ही चली थी गेाली

इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। साथ ही सारे इलाके में लगे कैमरे देखे जा रहे हैं। पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर गोली कैसे लगी। यह अपनी तरह का नया मामला है। इस तरह का एक केस अमृतसर में भी आया था।

थाना गेट हकीमां के अधीन आते फतेह सिंह कॉलोनी गली नंबर 10 की साढ़े 3 साल की बच्ची को उस समय गोली लग गई, जब पिता आकाश उसे ट्यूशन छोड़ने के लिए जा रहे थे। बेटी जब जमीन पर गिरी तो पिता को लगा कि ऐसे ही गिरी है और चोट लग गई है। जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने एक्स-रे करवाया। एक्स-रे रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्ची को गोली लगी है।

E-Paper 2025