मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भागलपुर के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। नाथनगर विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी मिथुन कुमार चुनावी मैदान में हैं। मोहन यादव की जनसभा हाई स्कूल मैदान जगदीशपुर में होगी। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा बिहार भाजपा के सीनियर नेता और बिहार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के बैनर तले आयोजित किया जाएगा। पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि यह सभा नाथनगर विधानसभा में एनडीए के पक्ष में माहौल को और मजबूती देगी।
पार्टी की ओर से जारी पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, और एनडीए के अन्य शीर्ष नेताओं की तस्वीरें भी प्रदर्शित हैं। मंच पर कई स्थानीय और क्षेत्रीय नेता मौजूद रहेंगे। एनडीए का नारा ‘NDA पर करें विश्वास, नाथनगर का विकास’ इस जनसभा का मुख्य संदेश है। सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।
एनडीए प्रत्याशी मिथुन कुमार के समर्थकों का कहना है कि मिथुन कुमार नयनगर क्षेत्र के विकास और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम हैं।जनसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने विशेष तैयारी की है।