भागलपुर में बिहार पुलिस चालक भर्ती परीक्षा:27 केंद्रों पर अधिकारियों की टीम रख रही नजर, 11 हजार परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

भागलपुर में आज बुधवार को बिहार पुलिस चालक भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। शहर में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है।

भागलपुर में कुल 27 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां लगभग 11,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे से प्रवेश दिया जाएगा, और निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। जिले के वरीय अधिकारी किसी भी संभावित गड़बड़ी से निपटने के लिए स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

यातायात व्यवस्था को भी सुचारु बनाया

परीक्षा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को भी सुचारु बनाया गया है। परीक्षार्थियों को आवाजाही में कोई असुविधा न हो, इसके लिए यातायात पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं। शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ और कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने यह भी कहा है कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

E-Paper 2025