हरदोई। गोपामऊ विधानसभा से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक का स्वागत किया है। उन्होंने इस फैसले को लेकर अपनी ही सरकार की नीतियों पर बड़ा बयान दिया। विधायक ने सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि इस निर्णय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ-साथ हम सबकी ‘इज्जत और गालियां’ बचा ली हैं।
विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि UGC के नियमों में ऐसे संशोधन आवश्यक हैं जो सर्व समाज के हित में हों। उनके इस बयान को राजनीतिक गलियारों में ‘सत्ता में रहकर विपक्ष सा साहस’ के रूप में देखा जा रहा है। विधायक का यह कथन, जिसमें उन्होंने ‘इज्जत भी बची और गालियां भी’ कहा, उन जमीनी कार्यकर्ताओं की भावना को दर्शाता है जिन्हें जनता के बीच कठिन सवालों का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि UGC के नए नियमों को लेकर देशभर के बुद्धिजीवी वर्ग और युवाओं में व्यापक असंतोष था। श्याम प्रकाश ने स्पष्ट संदेश दिया कि नियम ‘एसी कमरों’ में बैठकर नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत को देखकर बनाए जाने चाहिए। सत्ताधारी दल का विधायक होने के बावजूद सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने के उनके इस कदम को सामान्य और मध्यम वर्ग के बीच सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी उनके इस बयान की प्रशंसा हो रही है।