मदर डेयरी ने आज,16 सितंबर को अपने डेयरी प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला हाल ही में GST दरों में कटौती के बाद लिया गया। प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की कटौती की गई है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।
इसमें टेट्रा पैक दूध, पनीर, चीज, घी, मक्खन, आइसक्रीम और सफल ब्रांड के प्रोसेस्ड फूड शामिल है। 1 लीटर UHT टोंड मिल्क (टेट्रा पैक) अब 77 रुपए के बजाय 75 रुपए में मिलेगा। वहीं, 450ml UHT डबल टोंड मिल्क की कीमत 33 रुपए से घटकर 32 रुपए हो गई है।
हालांकि, कंपनी ने रेगुलर पॉश्चराइज्ड यानी थैली वाले दूध की कीमत (फुल क्रीम, टोन्ड और काऊ मिल्क) में कोई बदलाव नहीं किया है, क्योंकि यह पहले से ही GST फ्री हैं।
GST कटौती का 100% फायदा ग्राहकों को दिया
कंपनी ने कहा, हम जीएसटी में मिली छूट का 100% फायदा अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। यह 22 सितंबर 2025 से लागू होगा, ताकि इस सुधार का मकसद पूरा हो। इस बदलाव से खपत बढ़ेगी और लोग सुरक्षित, अच्छी क्वालिटी के पैकेज्ड प्रोडक्ट्स ज्यादा इस्तेमाल करेंगे।
कंपनी ने कहा, ‘अब हमारे सभी प्रोडक्ट्स या तो जीएसटी से मुक्त हैं या 5% के स्लैब में आते हैं। हमें यकीन है कि इससे पूरी वैल्यू चेन को फायदा होगा। ग्राहकों को सस्ती कीमतों और पैकेज्ड डेयरी व खाद्य पदार्थों की बेहतर पहुंच का फायदा मिलेगा।’
1974 में बनी थी मदर डेयरी
मदर डेयरी भारत की एक प्रमुख डेयरी कंपनी है। ये दूध और दूध से बने उत्पाद बनाती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के तहत 1974 में स्थापित हुई थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का टर्नओवर 17,500 करोड़ रुपए रहा।
गूगल पर मदर डेयरी सर्च कर रहे लोग
मदर डेयरी ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की कटौती की गई है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। इसके बाद से मदर डेयरी को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों के गूगल ट्रेंड्स को भी देखें तो साफ है कि मदर डेयरी को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।