भिवानी जिले के चर्चित महिला टीचर मनीषा की मौत और अंतिम संस्कार के बाद घर तथा गांव में गमगीन माहौल है। वहीं इस मामले में अभी AIIMS से रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिसमें मौत से संबंधित तथ्य सामने आ सकते हैं। दिल्ली एम्स में लिए गए सैंपल को सेंटर फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (CFSL) में भेजा जाएगा। इधर, सीबीआई जांच के बाद हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी। वहीं मनीषा की अस्थियों विसर्जन करने के लिए परिवार जाएगा।
गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी महिला टीचर मनीषा की मौत मामले में घर से जाने के 11 दिन बाद शव गांव पहुंचा था। जहां पर गमगीन माहौल में मनीषा के शव का अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई नितेश ने मनीषा की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान परिवार, ग्रामीण और अन्य लोग शामिल हुए। जिन्होंने मनीषा को अंतिम विदाई दी।
इधर, मनीषा की मां विनोद देवी अपनी बेटी का अंतिम बार भी चेहरा नहीं देख पाई। मनीषा 11 अगस्त की सुबह सिंघानी के स्कूल में पढ़ाने के लिए घर से निकली थी। जिसका शव 13 अगस्त को गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला।
इसके बाद मनीषा का शव 21 अगस्त सुबह गांव में पहुंचा। जहां शव को घर लेकर जाने की बजाय सीधा श्मशानघाट में लेकर जाया गया। मनीषा को उनके छोटे भाई नितेश (13) ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पिता संजय फूट-फूट कर रोए। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
यह रहा मामला
बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को घर से निकली थी। 13 अगस्त को उसकी लाश मिली थी। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने मनीषा का पहला पोस्टमॉर्टम भिवानी के सिविल अस्पताल में कराया। मगर, परिजनों ने लाश लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने मनीषा की हत्या की आशंका जताई। उन्होंने पुलिस पर आरोप भी लगाया कि गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने कहा था कि बेटी घर से भाग गई, 2 दिन में आ जाएगी।
इसके बाद सरकार ने भिवानी के SP मनबीर सिंह को हटा दिया। वहीं SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड लाइनहाजिर कर दिए थे। मगर, परिजन संतुष्ट नहीं हुए तो PGI रोहतक में फिर पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसमें कहा गया कि मनीषा ने सुसाइड की है। पुलिस ने सुसाइड नोट भी वायरल किया।
दिल्ली AIIMS में पोस्टमॉर्टम के बाद किया अंतिम संस्कार
इसके बाद पिता संजय से अंतिम संस्कार की सहमति ले ली। मगर, गांव ढाणी लक्ष्मण के लोग भड़क गए। उन्होंने अंतिम संस्कार न होने देने का ऐलान करते हुए गांव के रास्ते बंद कर पक्के मोर्चे का ऐलान कर दिया। जिसके बाद परिवार ने मनीषा की मौत की CBI जांच और दिल्ली AIIMS से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की। बुधवार को सरकार दोनों मांगों पर राजी हो गई।
सीएम ने जांच CBI को देने का ऐलान किया। वहीं बुधवार दोपहर बाद मनीषा का दिल्ली एम्स में तीसरी बार पोस्टमॉर्टम कराया गया। वहां से लाश वापस भिवानी अस्पताल लाई गई। जिसके बाद आज, 21 अगस्त को मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।