महेंद्रगढ़ में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने एक शिकायत पर सही कार्रवाई नहीं करने के मामले में सहकारी समिति के सहायक रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार को सस्पेंड करने के आदेश दिए। मंत्री यहां सभागार में आयोजित ग्रीवेंस की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री अरविंद शर्मा के सामने आज (गुरुवार) सुनवाई के लिए कुल 15 मामले रखे गए। इस दौरान उन्होंने कई मामलों में अधिकारियों को निष्पक्षता से काम करने की सलाह दी।
नहीं कर रहा था सही कार्रवाई
बैठक में एक मामला हरिद्वारी लाल, कृष्ण चंद, सुनील कुमार, नरेश, कौशल्या देवी, इच्छा देवी, इमरती देवी आदि ने टेनर्स स्मॉल इंटरप्राइजेज कोऑपरेटिव सोसाइटी महेंद्रगढ़ की जमीन हड़पने की सबंधी था।
इस मामले में सहकारी समिति के सहायक रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार द्वारा सही कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जिन लोगों ने सोसाइटी बनाई थी, उनके चुनाव न करवाकर चरखी दादरी में किसी अन्य व्यक्तियों के चुनाव करा दिए। इस मामले में एक एनआरआई के शामिल होने का आरोप भी लगा।
इस मामले को महेंद्रगढ़ के पूर्व जिला पार्षद कुलदीप यादव ने फर्म के सदस्यों की ओर से मंत्री के सामने पक्ष रखा। उन्होंने इस मामले में अधिकारी पर आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया था। इस मामले में सहकारिता मंत्री ने संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से एआरसीएस प्रवीण कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी अगर लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की शिकायतों के निपटारे में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सड़कों की ऑडिट कराने के आदेश
मंत्री ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जिला महेंद्रगढ़ में वर्ष 2025 के दौरान बनाई गई सभी सड़कों का ऑडिट करवाने के आदेश दिए। इस मामले में उम्मीद जन सहयोग फाउंडेशन महेंद्रगढ़ की तरफ से की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सहकारिता मंत्री ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनाई गई सभी सड़कों के सैंपल लेने के निर्देश दिए।
निजामपुर में होगी सफाई
निजामपुर में नाले की सफाई के संबंध में शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए की 15 दिन में नाले की सफाई करवाई जाए। गांव बडकौदा में ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सहकारिता मंत्री ने एक माह में विजिलेंस जांच करने के निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे मौजूद
उन्होंने अधिकतर मामलों का मौके पर ही निपटारा किया और शेष लंबित कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक ओमप्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, नारनौल नप चेयरपर्सन कमलेश सैनी व भाजपा जिला प्रधान यतेंद्र यादव के अलावा पूर्व जिला प्रधान राकेश शर्मा एडवोकेट तथा दयाराम यादव भी मौजूद रहे।