पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के भाजपा छोड़ने के सवाल पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाली दौरे पर पहुंचे मंत्री खर्रा ने कहा कि मालवीय जिस सोच के साथ भाजपा में आए थे, उसी सोच के साथ वापस चले गए हैं।
खर्रा ने कहा कि कांग्रेस छोड़ते समय मालवीय ने कहा था कि पार्टी में उनकी योग्यता का सम्मान नहीं हो रहा है, इसलिए वे भाजपा में शामिल हुए। भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट भी दिया, लेकिन वे कितने बड़े नेता हैं, यह जनता ने उन्हें चुनाव में बता दिया। चुनाव हारने के बाद अब वे पार्टी छोड़ रहे हैं, इसमें भाजपा क्या कर सकती है।
अब उनको (मालवीय) को लग रहा है कि कांग्रेस में धरातल वापस मिल जाएगा तो ये उनकी सोच है।
बता दें, पाली जिला परिषद सभागार में सोमवार दोपहर को बजट 2026-27 संवाद व सुझाव कार्यक्रम हुआ था। इसके बाद मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान ये बात कही।
भाजपा सरकार में आमजन के काम हो रहे
मंत्री खर्रा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि मालवीय का कौनसा काम नहीं हुआ। यदि कोई निजी या व्यक्तिगत हित का काम पूरा नहीं हुआ हो, तो वह अलग बात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में आमजन से जुड़े विकास कार्य लगातार हो रहे हैं और जनता को लाभ मिल रहा है।
पिंक टॉयलेट और बांडी नदी पुलिया पर बोले मंत्री
मंत्री खर्रा ने कहा-शहर में बने पिंक टॉयलेट बंद पड़े होने और बांडी नदी पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इन दोनों मामलों में जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा। संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे ताकि जनता को राहत मिल सके।
रैन बसेरा मामले में कार्रवाई
मंत्री खर्रा ने रैन बसेरे में शराब पार्टी करने के मामले में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में दोषी पाई गई महिला सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।