‘मुझे शुरुआत में सफलता नहीं मिली, मैंने गलत फिल्में चुनीं’:अक्षय खन्ना का पुराना इंटरव्यू वायरल; धुरंधर की वजह से सुर्खियों में हैं एक्टर

अक्षय खन्ना ने अपने लगभग तीन दशक के करियर में बतौर हीरो कई फिल्में कीं लेकिन उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हुई, जिसके वो हकदार थे।

लेकिन उनकी हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर में उनके किरदार ने उन्हें वो सफलता दिलाई है कि लोग हीरो से ज्यादा फिल्म के विलेन की बात कर रहे हैं।

इसी बीच अक्षय खन्ना का सालों पुराना एक इंटरव्यू दोबारा सुर्खियों में आ गया है, जिसमें वो करियर की शुरुआत के बारे में बात कर रहे हैं।

वीडियो में अक्षय कहते नजर आ रहे हैं- ‘सफलता शुरू में बहुत कम मिली मुझे। बहुत कम मिली। मैंने गलत फिल्में की, गलत स्क्रिप्ट चुनी। तो, गड़बड़ हुआ था। पर मैं कभी किसी की नकल करने की कोशिश नहीं करता।’

इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पिता ने उन्हें एक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया था अक्षय कहते हैं- ‘नहीं, किसी ने प्रोत्साहित नहीं किया। वो चाहते थे कि मैं आगे जाकर और भी पढ़ूं। लेकिन, मेरे ख्याल से मैं जब 15-16 साल का था, तब से मैं फैसला कर चुका था कि मैं एक्टर बनूंगा।

अगर मुझे जीवन में कुछ करना है, तो मैं यहीं कर सकता हूं। मैं यहीं करूंगा और यहीं से मुझे खुशी मिलेगी और संतुष्टि मिलेगी।’

अक्षय ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता से कहा था कि वो एक एक्टर बनना चाहते हैं। वो याद करते हुए कहते हैं- ‘वास्तव में, जेपी दत्ता साहब खाने पर घर आए थे। मैं उस वक्त बोर्डिंग स्कूल में था और मेरी उम्र कुछ 18 साल की थी। तो उन्होंने मुझे कहा कि मैं एक पिक्चर बना रहा हूं, बॉर्डर। एक ऐसा रोल है मेरे पास। तुम काम करना चाहोगे?’

अक्षय आगे कहते हैं- ‘मैं पिताजी जी से बोलना चाहता था लेकिन थोड़ी सी घबराहट होती थी। मैं उन्हें कब और कैसे बोलूं कि मैं फिल्मों में काम करना चाहता हूं। ये मौका मुझे सबसे सही लगा। मैंने सोचा इसको दोनों हाथ से पकड़ लो।

मैंने कहा कि हां, मैं काम करूंगा। कब शुरू हो रही है पिक्चर? फिर जेपी सर ने कहा एक साल के बाद। तब तक मैं स्कूल से छूटने वाला था।

जब पिताजी जी को पता चला तो उनका रिएक्शन था क्या? फिल्मों में काम करना चाहते हो? मैंने बोला हां देखते हैं। एक छोटा सा रोल है, मल्टी-स्टार कास्ट वाली फिल्म है।

जेपी साहब ने पूछा तो मैंने बोला चलो मैं कोशिश करता हूं। उन्होंने कहा अगर तुम करना चाहता है तो मुझे बोलो। मैंने कहा कि हां, मैं करना चाहता हूं। इस पर पिताजी ने कहा कि फिर मैं तुम्हारे लिए एक पिक्चर बनाता हूं।’

साल 1997 में अक्षय खन्ना ने अपने पिता विनोद खन्ना द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से एक्टिंग की शुरुआत की। इस फिल्म में विनोद खन्ना ने भी काम किया था।

बाद में उसी साल उन्हें बॉर्डर फिल्म में देखा गया। दोनों फिल्मों में अपने अभिनय के लिए अक्षय को मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर का अवॉर्ड मिला।

E-Paper 2025