मोबाइल पर गेम खेल रहा था, थोड़ी देर बाद मौत:10 साल के बच्चे के गले में फंदा, पिता को बेड पर बेसुध मिला

भरतपुर में एक 10 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बच्चा कमरे में अकेला मोबाइल पर गेम खेल रहा था। घर के सभी लोग बरामदे में बैठे थे।

कुछ देर बाद जब वह कमरे में गए तो, बच्चा बेड पर बेहोश पड़ा हुआ था। जिसे लेकर तुरंत वह अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना चिकसाना थाना क्षेत्र के जिरौली गांव की गुरुवार रात 10 बजे की है।

मोबाइल पर गेम खेल रहा था शिवा

बच्चे के रिश्तेदार और नगर निगम के पार्षद श्याम सुंदर गौड़ ने बताया कि घटना के समय शिवा (10) कमरे में अकेले था। शिवा के पिता रवि शंकर मां, शिवा का बड़ा भाई सूर्यांश (11) बड़ी बहन जीया (14) घर के बरामदे में बैठे थे।

कुछ देर पिता शिवा को बुलाने कमरे में गए तो वो बेड पर अचेत मिला। उसके गले में कपड़े का फंदा लगा हुआ था। शिवा के पिता ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन, शिवा नहीं उठा। वह उसे लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आखिर कैसे हुई शिवा की मौत?

शिवा के परिवार को समझ नहीं आ रहा है कि कुछ मिनटों के दौरान क्या हुआ? शिवा जब कमरे में गया था तो वो काफी खुश था। उसके गले में कपड़ा फंदे की तरह क्यों लिपटा था? न कमरे से कोई आवाज आई, न ही परिवार के किसी मेंबर में कमरे में किसी को जाते हुए देखा। क्या मोबाइल गेम के कारण कुछ हुआ? ऐसे बहुत से सवाल परिवार को परेशान कर रहे हैं। मासूम बच्चे की मौत से परिवार सदमें है। मां बार-बार रोते हुए बेसुध हो रही है।

E-Paper 2025