मोहन कैबिनेट में नए मेडिकल कालेजों पर होगा डिस्कशन:पीथमपुर-उज्जैन तक मेट्रो रूट बढ़ाने और साइंटिफिक उपकरण खरीदी के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी

मोहन कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हो रही है। जिसमें इंदौर और उज्जैन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट को मंजूरी दी जा सकती है। प्रदेश में श्योपुर और सिंगरौली में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने और धार, बैतूल, पन्ना व कटनी में पीपीपी मोड पर नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने को लेकर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी।

इंदौर में मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। भोपाल में मेट्रो सेवाएं जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी के बीच सरकार इन दोनों शहरों को मेट्रोपॉलिटिन सिटी बनाने का फैसला भी कर चुकी है। इसी तारतम्य में इंदौर मेट्रो को विस्तारित करने के नगरीय विकास और आवास विभाग के प्रस्ताव को आज मोहन कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी। सिंहस्थ के चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2028 के पहले उज्जैन को इंदौर मेट्रो से जोड़ना चाहते हैं, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी हो।

इसके चलते कैबिनेट आज इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो को मंजूरी दे सकती है। यह करीब 50 किमी लंबा रूट होगा, जिससे इंदौर मेट्रोपॉलिटिन क्षेत्र के विकास को मजबूती मिलेगी। बैठक में इंदौर से पीथमपुर तक के मेट्रो रूट को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा के बाद मंजूरी दी जा सकती है। इसी बैठक में भारतीय न्याय संहिता की मजबूती के लिए गृह विभाग द्वारा लाए जाने वाले साइंटिफिक उपकरण खरीदी के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी।

E-Paper 2025