मोहित सूरी की हर फिल्म में दिखते हैं शाद रंधावा:बोले- हमारा रिश्ता बहुत पुराना है; ‘सैयारा’ में कम स्क्रीन प्रेजेंस पर भी दिया रिएक्शन

फिल्म सैयारा में आपकी स्क्रीन प्रेजेंस भले ही कम है, लेकिन आपका किरदार बेहद दमदार है। इसके लिए आपने क्या तैयारी की?

मैं पहले से ही कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान निर्देशक मोहित सूरी ने मेरी मेहनत और लगन को नोटिस किया। शायद उन्होंने मेरी कुछ तस्वीरें यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा जी को भेजीं। इसके बाद शानू जी का मेरे पास कॉल आया और उन्होंने मुझे इस रोल के बारे में बताया।

इसके बाद हमने वर्कशॉप्स कीं, किरदार को समझा और उसके लिए तैयारी की। जब सबको लगा कि मैं इस किरदार के लिए ठीक हूं, तब जाकर मुझे यह रोल मिला।

इस किरदार से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह थी कि हम अलग-अलग लुक्स ट्राय कर रहे थे। एक समय ऐसा भी आया जब हमने ‘रॉकस्टार’ जैसी लंबे बालों वाली स्टाइल पर विचार किया। लेकिन जब हम मेकअप रूम में उस लुक की टेस्टिंग कर रहे थे, तभी मोहित सर आए और बोले कि यह लुक जम नहीं रहा। फिर हमने कॉर्नर हेयरस्टाइल ट्राय की और वो सबको पसंद आ गई। अंत में वही लुक फाइनल हुआ।

मोहित सूरी के साथ आपका क्या खास रिश्ता है, जो आप उनकी हर फिल्म का हिस्सा होते हैं?

मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत मानता हूं कि मोहित सूरी जैसे निर्देशक मुझ पर भरोसा करते हैं। हमारी दोस्ती काफी पुरानी है और आगे भी बनी रहेगी। लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं कि हमारे प्रोफेशनल रिश्ते का आधार सिर्फ दोस्ती नहीं है। हमारे बीच एक क्रिएटिव कनेक्शन भी है। फिल्मों और म्यूजिक को लेकर हमारी सोच कई मामलों में मिलती है। जब भी हम कोई फिल्म या गाना सुनते हैं, तो उस पर चर्चा करते हैं, जिससे हमारे बीच एक कम्फर्ट जोन बन गया है।

हालांकि, मोहित कभी भी सिर्फ दोस्ती की वजह से मुझे रोल नहीं देते। जैसे जब फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड बन रही थी, तब मैंने बाकायदा वर्कशॉप्स और ऑडिशन दिए थे। लेकिन जब मोहित और मुकेश जी को लगा कि मैं उस किरदार के लिए फिट नहीं हूं, तो उन्होंने मुझे कास्ट नहीं किया। इसलिए दोस्ती अपनी जगह है, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ अपनी जगह।

क्या आपने मोहित सूरी से कभी कहा कि फिल्म सैयारा में आपकी स्क्रीन प्रेजेंस और ज्यादा होनी चाहिए थी?

देखिए, इस तरह की बातें तो अक्सर हर एक्टर और डायरेक्टर के बीच होती रहती हैं। हर एक्टर को लगता है कि उसका रोल थोड़ा और बड़ा होना चाहिए था। कभी लगता है कि कोई सीन कट कर दिया गया जो फिल्म में रह सकता था।

मैं मोहित सूरी का दोस्त हूं, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं इसलिए कुछ नहीं कहता। ये बातें हर एक्टर के मन में होती हैं और डायरेक्टर से शेयर भी की जाती हैं। मगर एक पॉजिटिव तरीके से बिना किसी झगड़े के। असल में, सेट पर भले ही कुछ मतभेद हो जाएं, लेकिन जैसे ही हम सेट से बाहर आते हैं, सारी शिकायतें भूलकर फिर से दोस्त बन जाते हैं।

क्या आपको लगता है कि ‘सैयारा’ का टाइटल ‘आशिकी 3’ होना चाहिए था? साथ ही, ‘सैयारा 2’ को लेकर कोई अपडेट है?

नहीं, मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। जो फिल्म उन्होंने लिखी थी, जो बनी है और जिस तरह चली है, उसे देखकर लगता है कि इसका टाइटल हमेशा से ‘सैयारा’ ही होना चाहिए था। जहां तक ‘सैयारा 2’ का सवाल है, इस बारे में मेकर्स ही बेहतर जानकारी दे सकते हैं। मुझे इस पर कोई अपडेट नहीं है।

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन फिल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया। क्या ये फिल्म ‘आशिकी 3’ हो सकती है?

हो सकती है, लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसा सुनने में आया है कि अनुराग बसु इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। वह इस दौर के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं, इसलिए जो भी फिल्म होगी, शानदार होगी। इमरान हाशमी के साथ आपका काम देख फैंस फिर से आप दोनों और मोहित सूर को साथ देखना चाहते हैं। ये उम्मीद कब तक पूरी होगी?

भगवान करें ऐसा हो। ऑडियंस की जो मांग है, वह मेकर्स तक पहुंचे और कोई प्रोजेक्ट बने। मुझे भी लगता है कि हम तीनों का साथ आना एक बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन होगा।

आप फिल्मी परिवार से हैं, फिर भी आपको काफी संघर्ष करना पड़ा। क्या आपको कभी इसका फायदा मिला?

जी नहीं, मुझे फिल्मी परिवार से होने का कोई खास फायदा नहीं मिला। हां, इतना जरूर था कि जब मैं महेश भट्ट साहब के पास मुकेश जी से मिलने गया, तो वे जानते थे कि मैं किस परिवार से हूं। इसके अलावा मुझे कोई खास फायदा नहीं मिला। मैं काम के लिए उनके ऑफिस जाया करता था। काफी संघर्ष के बाद लगभग 2-3 साल बाद, मोहित ने मुझे फिल्म ऑफर की। तभी से हमारा रिश्ता भी बना। हमारी मुलाकात भी सेट पर ही हुई थी।

E-Paper 2025