यमुनानगर में NIA की ट्रैवल एजेंट के घर पर रेड:मकान के बाहर पुलिस तैनात, अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने के लिए पूछताछयमुनानगर में NIA की ट्रैवल एजेंट के घर पर रेड:मकान के बाहर पुलिस तैनात, अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने के लिए पूछताछ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम यमुनानगर जिले के रादौर कस्बे के जगुडी गांव में छापेमारी के लिए पहुंची है। यह कार्रवाई अवैध मानव तस्करी और ‘डंकी रूट’ के जरिए लोगों को विदेश भेजने के मामले में की गई। सूत्रों के अनुसार, NIA की यह कार्रवाई बलवंत सिंह नाम के एक एजेंट से जुड़ी है, जिस पर अमेरिका से डिपोर्ट लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार, NIA की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एजेंट के ठिकानों पर छापेमारी कर उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क की जांच का हिस्सा हो सकती है, जिसमें लोगों को गैर-कानूनी तरीके से विदेश, खासकर उत्तरी अमेरिकी देशों में भेजने के लिए डंकी रूट का इस्तेमाल किया जा रहा था।

भारी पुलिस बल मौजूद

फिलहाल इस बारे टीम द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। छापेमारी के दौरान NIA की टीम ने एजेंट के घर और संबंधित परिसरों से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की भी जांच कर रही है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल मौजूद है।

यह कार्रवाई हाल ही में पंजाब और हरियाणा में की गई अन्य छापेमारियों की कड़ी से जुड़ी हो सकती है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) और NIA ने डंकी रूट से जुड़े मानव तस्करी के मामलों में कई संदिग्धों के ठिकानों पर छापे मारे हैं।

E-Paper 2025