यमुनानगर में मंगलवार सुबह गांव परवालो के पास एक कंटेनर के हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत हाे गई। बिजली तारों की चपेट में आते ही पूरे कंटेनर में करंट दौड़ पड़ा।जोरदार धमाके के साथ कंटेनर के पीछे के चारों टायर फट गए। ड्राइवर ने जान बचाने के लिए कंटेनर से उतरना कोशिश, लेकिन लोहे की बॉडी से टच होते ही करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया।
मृतक की पहचान बिट्टीदीन निवासी 35 वर्षीय दिलावर के रूप में हुई है। हादसे को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डायल 112 को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरब्रिगेड को बुलाया, जिसके बाद कंटेनर के टायरों में लगी आग बुझाई गई।
रास्ते में चाय पीकर आगे बढ़ा और कंटेनर तारों से टच हुआ
पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है। कंटेनर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब छह बजे ड्राइवर बिट्टू परवालो स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में अपने कंटनेर में माल भरने के लिए जा रहा था।
रास्ते में वह चाय पीने के लिए एक ढाबे पर रुका। थोड़ी देर बार कंटेनर लेकर आगे बढ़ा। कलंदर पीर रोड पर पहुंचते ही उसका कंटेनर ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार से टकरा गया। तार के संपर्क में आने से पूरे कंटेनर में करंट दौड़ गया।
जोरदार धमाके से चार टायर फटे, आग लगी
इस दौरान एक दम से जोरदार धमाका हुआ और कंटेनर के पीछे के चार टायर फट गए और उनमें से आग ली लपटें उठने लगी। बिट्टु ने यह देख खुद को बचाने के लिए कंटेनर से उतरना चाहा तो वह कंटेनर की बॉडी को टच कर गया और बुरी तरह से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बिट्टू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
परिजनों को किया सूचित
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हाईवोल्टेज तारों की ऊंचाई और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस क्षेत्र में बिजली के तारों की खराब स्थिति को लेकर चिंता जताई है।
बुडिया थाना से पहुंचे सतविंद्र ने बताया कि अभी वे जांच में जुटे हुए हैं। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं कंटेनर के मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।