यूपी में पूर्व DGP बोले- बहू को बेटे से बचाया:उसे साइकोटिक डिसऑर्डर था, मरने से पहले कहा था- पत्नी मेरी, शादी डैड से हुई

‘मेरे बेटे अकील को करीब 18 साल से साइकोटिक डिसऑर्डर था। वो नशा भी करता था। 2007 में उसकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी। उसकी मौत को लेकर लोग राजनीति कर रहे हैं। वो अक्सर नशे की हालत में हिंसक हो जाता था। एक बार मेरी बहू की जान जाते-जाते बची। तब मैंने खुद बेटे को पुलिस के हवाले किया था।’

ये कहना है यूपी में सहारनपुर के रहने वाले पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा का। दरअसल, मुस्तफा के बेटे अकील (35) की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में मौत हुई थी। तब परिवार ने कहा था- दवाओं के ओवरडोज से मौत हुई। कल मुस्तफा और उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना पर हरियाणा के पंचकूला में बेटे की हत्या की FIR दर्ज हुई। बेटी और बहू को भी आरोपी बनाया गया।

अकील की मौत के बाद उसका 27 अगस्त का वीडियो सामने आया। तब तक सहारनपुर में अकील का अंतिम संस्कार हो चुका था। इसमें अकील ने कहा था कि मुझे पूर्व DGP पिता के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का पता चल गया। वह पत्नी मेरी थी, लेकिन शादी जैसे डैड से की हो। इसके बाद से परिवार के लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं।

पहले जानिए मामला कैसे दर्ज हुआ?

अकील की पहचान वाले शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जिसमें वीडियो का हवाला देते हुए मामले की जांच की मांग की गई थी। अकील का एक बेटा और एक बेटी है। अकील पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। पंचकूला की DCP सृष्टि गुप्ता ने कहा कि ACP रैंक के अधिकारी की अगुआई वाली SIT गठित की गई है। वही इस मामले की जांच करेगी।

सवाल. आपके बेटे अकील ने मरने से पहले 1 वीडियो बनाया, इसके गंभीर आरोप लगाए। क्या कहेंगे?

पूर्व डीजीपी- मेरे बेटे को करीब 18 साल से साइकोटिक डिसऑर्डर था। वो नशा भी करता था। 2007 में उसकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी। वो कई बार पुलिस कस्टडी में रहा। इलाज के दौरान भी हिंसक हो जाता था।

कुछ बातें हैं, जो मैं बता नहीं सकता हूं। बेटे को अपना परिवार ही बुरा लगने लगा था। वो सेंस-लेस हो गया था। 27 अगस्त, 2025 को मेरे बेटे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, 2 घंटे बाद डिलीट भी कर दिया, मगर कुछ लोगों ने डाउनलोड कर लिया। अब उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

जिन लोगों ने ये वीडियो पोस्ट की थी, उनके खिलाफ मैंने साइबर थाने में शिकायत दी थी, उन्हें तलब किया जा रहा है।

सवाल. वीडियो में बेटे ने कहा– वो मेरी नहीं, मेरे डैडी की पत्नी है, ये आरोप कितना सही है?

पूर्व डीजीपी- मेरे बेटे अकील की मौत को लेकर लोग राजनीति कर रहे हैं। वो अक्सर नशे की हालत में हिंसक हो जाता था। एक बार मेरी बहू की जान जाते-जाते बची। तब मैंने खुद बेटे को पुलिस के हवाले किया था। लेकिन दोपहर तक उसकी मां, बहू और बहन रोने लगीं। इसके बाद एक बाप का दिल भी पिघल गया। रात तक शिकायत वापस ले ली। 2010 में दोबारा ऐसी ही हरकत की थी। तब भी वहां की लेडी इंस्पेक्टर बेटे को थाने लेकर गई, लेकिन फिर रात को वापस ले आए।

सवाल. आपके खिलाफ आरोप लगाने वाले पड़ोसी कितना सच बोल रहे हैं?

पूर्व डीजीपी. जो शमशुद्दीन ये दावा कर रहा है कि मैं उनका रिश्तेदार या पड़ोसी हूं, वो सरासर झूठ बोल रहा है। मेरा घर मलेरकोटला विधानसभा क्षेत्र से भी बाहर है। एक बार वो मेरे पास मदद मांगने आया था, जब उसके ऊपर करोड़ों का बैंक फ्रॉड केस था। उसके अलावा कभी कोई संबंध नहीं रहा। वो मेरे घर में भी नहीं घुसा और न ही घुस सकता है।

मलेरकोटला के सिटिंग एमएलए का ये व्यक्ति ढाई साल पीए रहा। तब उसने करप्शन किया। आम आदमी पार्टी ने इसे निकाल दिया। फिर ये किसी और बड़े लीडर की गोद में जाकर बैठ गया। उनका मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा, वहीं लोग ये गंदी राजनीति कर रहे हैं।

सवाल. बेटे की नशे की लत और अब वो इस दुनिया में नहीं है, खुद को कैसे संभाल रहे हैं?

पूर्व डीजीपी. मेरे ऊपर बेटे को खोने के गम का पहाड़ टूटा है। इससे बड़ा कोई गम नहीं होता है। कम उम्र में मेरे मां-बाप गुजर गए, लेकिन बेटे के जाने का दुख सबसे बड़ा है। जब एक ही बेटा हो। पूरे पंजाब की पुलिस जानती है कि मेरा बेटा 2007 से गलत आदतों में पड़ गया था। हिंदुस्तान के बेस्ट स्कूल वेल्म में पढ़ता था। वहीं से गलत आदत लगी थी। 18 साल से हम जूझ रहे हैं। बेटा कभी डी-एडिक्शन सेंटर, कभी बाहर और कभी पुलिस की कस्टडी में होता था।

सवाल. जिस दिन बेटे अकील की मौत हुई, क्या हुआ था?

पूर्व डीजीपी. हादसे वाले दिन शाम को मैं और मेरी पत्नी खाना खा रहे थे। तभी हमारी बात हो रही थी कि हमें अपने बच्चे को बचाना है, क्योंकि अब ये इंजेक्शन लगाने लगा है। 8.30 बजे मैंने अपनी वाइफ के सामने अपने पीए दरबार सिंह को फोन किया। चीमा के डी-एडिक्शन सेंटर में बात करके बेटे को भर्ती कराने की बात की।

ये भी कहा कि डबल फीस देंगे, बेटे को बाहर से खाना जाएगा। 18 साल से उसका डेली रूटीन था कि वो दिनभर सोता था और रात को जागता था।

उसको मैंने कई वकीलों के साथ रखा। सभी के पास 3-4 दिन रहता था। उसकी हालत खराब थी। शायद उसे पता था कि वो उस स्टेज पर पहुंच गया है, जहां गड़बड़ होनी ही है। उसने खुद बताया था कि मार्फिन लेता था। 20 दिन पहले की बात है, वो डी-एडिक्शन सेंटर गया और रात को वापस आ गया।

वो अक्सर शाम को 7 या 7.30 बजे उठ जाता था। लेकिन उस दिन देर हो गई थी, उसकी मां और बहन दरवाजा खटखटा रही थीं। वो बाहर नहीं आ रहा था। मैं दरवाजे के सामने बैठा था। उसकी मां ने मुझे बताया कि लगता है, ये ज्यादा लेने लगा है। कई दिन से खाना भी नहीं खा रहा है। क्योंकि 5 दिन पहले भी ऐसा कर चुका था। तब हमें नहीं पता था कि ये सब हो जाएगा। मेरी बेटी ने बालकनी के दरवाजे से अंदर गई, तब पता चला कि उसकी मौत हो गई थी।

सवाल. क्या बेटे के पोस्टमॉर्टम के वक्त भी कोई विवाद हुआ था?

पूर्व डीजीपी. नहीं, विवाद जैसा कुछ नहीं था। मेरा परिवार और भाई पोस्टमॉर्टम के लिए मना कर रहे थे, लेकिन मैंने पोस्टमॉर्टम कराने को कहा। क्योंकि हमारे सियासी दुश्मन हैं, वो मेरे बच्चे की कब्र खुदवा देते। वहां की लोकल पुलिस भी कह रही थी कि कोई शिकायत तो है नहीं। तब मैंने कहा कि आपको पता नहीं है कि इसने 27 अगस्त को एक वीडियो जारी किया था। उस बेस पर मेरे दुश्मन फायदा उठाएंगे। मैंने जिद करके पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आ गई, फाइनल रिपोर्ट आनी है। ओवर डोज के कारण मौत आई है। जांच अधिकारी को भी मौके पर भेजा, हालांकि वो मना कर रहे थे।

सवाल. इस वक्त बेटे की मौत को लेकर आपके ऊपर दबाव होंगे, कैसे हैंडल करेंगे?

पूर्व डीजीपी. मेरे अंदर बहुत ताकत है, इन लोगों से लड़ने की। झूठ जब सामने हो तो मैं सारी दुनिया से लड़ सकता हूं। 2022 में मेरे ऊपर इल्जाम लगा था। उस वक्त मैंने अपनी स्टेटमेंट में कहा था कि फितनों (उपद्रवी) को सिर उठाने नहीं दूंगा। जलसे नहीं करने दूंगा। लेकिन दिल्ली के एक पार्टी के स्पोक्समैन ने तोड़-मरोड़ के बयान पेश किया। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुओं के जलसे नहीं करने दूंगा। तब भी ट्वीट किया था कि मेरी देशभक्ति पर आप उंगली नहीं उठा सकते हैं। मैं और मेरा परिवार राष्ट्रभक्त है और राष्ट्र के लिए लड़ा हूं। लड़ता रहूंगा। रिपोर्ट फोरेंसिक साइंस में गई। सब साफ हो जाएगा। क्योंकि, मैं सच के साथ हूं। मुझे गम है तो अपने बेटे की मौत का है, मुझे इनका डर नहीं है।

सवाल. क्या बेटे के 1 से ज्यादा वीडियो हैं?

पूर्व डीजीपी. जिस दिन मेरे बेटे की मौत हुई। उस दिन हमें 3 मिनट का वीडियो मिला था। वो 8 अक्टूबर का है। उस 3 मिनट के वीडियो में वो काफी कुछ कहता है। उसने कहा कि मैंने अपने घरवालों के खिलाफ एक वीडियो बनाई थी। ऐसी-ऐसी बातें कही, जो मैं कह नहीं सकता हूं। उस वीडियो में वो सब कुछ कह गया। वो बरी भी हमें कर गया, मरने से पहले। मैं अपने बच्चे के बारे में बुरा नहीं कहूंगा।

सवाल. हरियाणा में FIR होने पर क्या कहेंगे?

पूर्व डीजीपी. ये अच्छा है कि हरियाणा में मुकदमा दर्ज हुआ है। मैं सेल्यूट करता हूं हरियाणा पुलिस को। ये होना चाहिए, जिसकी शिकायत आए, उसका मुकदमा लिखा जाना चाहिए। ये अच्छा ही हुआ है, जो हरियाणा में हुआ है। यदि पंजाब में ये सब होता तो सबको लगता मेरे रसूख के कारण कुछ नहीं हो रहा है। क्योंकि हरियाणा और पंजाब में किसकी सरकार है, सबको पता है।

अकील की पहचान वाले शमशुद्दीन ने की थी शिकायत

अकील की पहचान वाले शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जिसमें वीडियो का हवाला देते हुए मामले की जांच की मांग की गई थी। अकील का एक बेटा और एक बेटी है। अकील पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। पंचकूला की DCP सृष्टि गुप्ता ने कहा कि ACP रैंक के अधिकारी की अगुआई वाली SIT गठित की गई है। वही इस मामले की जांच करेगी।

पंचकूला पुलिस कमिश्नर को सौंपी शिकायत की 3 अहम बातें

  • अकील का परिवार से विवाद चल रहा था: मालेरकोटला के मॉडल टाउन में रहने वाले शमशुद्दीन ने 17 अक्टूबर को पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जिसमें उन्होंने पूर्व DGP मुस्तफा और उनकी पंजाब की पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना के बेटे अकील की संदिग्ध मौत की जांच की मांग की थी। शमशुद्दीन ने कहा था कि पंचकूला के मनसा देवी मंदिर के पास सेक्टर 4 में रहने वाले अकील और उसके परिवार के बीच विवाद चल रहा था।
  • अकील ने वीडियो में पिता और पत्नी पर आरोप लगाए थे: शमशुद्दीन ने कहा- 27 अगस्त को अकील ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अकील ने कहा था कि उसे पिता मुस्तफा और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंधों का पता चल गया। इसके बाद उसकी मां और बहन समेत पूरा परिवार उसकी हत्या करने या उसे झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहे थे। अकील ने अपनी जान को खतरा बताते हुए परिवार के हाथों कत्ल होने का शक जताया था।
  • अकील की अचानक मौत हुई, जांच जरूरी: शमशुद्दीन ने आगे कहा- इसके बाद अचानक उसकी मौत हो गई। अकील के वीडियो में कही बातों और उसकी मौत की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। इसके बाद पुलिस ने सोमवार, 20 अक्टूबर की देर रात मनसा देवी कांप्लैक्स पुलिस थाने में मृतक अकील के पिता पूर्व DGP मुस्तफा, पूर्व मंत्री मां रजिया सुल्ताना, बहन और पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 103(1) और 61 के तहत केस दर्ज कर लिया।
  • जिस वीडियो के हवाले से FIR हुई, उसमें अकील ने क्या कहा था

    • पत्नी और पिता को ड्रेसिंग रूम में पकड़ा: अकील ने मौत से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 27 अगस्त को 16 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो शेयर किया था। अकील ने कहा था- मैंने डेढ़ साल पहले अपने डैड और वाइफ का अफेयर डिस्कवर किया। शादी के एक साल बाद 2018 में मैंने इन्हें ड्रेसिंग रूम के पास पकड़ लिया। मैं ये नहीं जानता कि मेरे डैड का मेरी वाइफ का उसके साथ अफेयर कैसे हुआ। वाइफ ने मुझे शादी की पहली रात को भी टच नहीं करने दिया।
    • मुझे डिटेन कराया, झूठा पर्चा कराया: अकील ने वीडियो में आगे कहा था- इसके बाद उसने मेरे को डिटेन कराया, लीगली। मैं बहुत मेंटली प्रेशर में हूं। मेरे को लगता है कि आज फिर झूठा केस करेंगे। एक बार ये ऑलरेडी ट्राइ कर चुके हैं। एक मामले में इन्होंने झूठा पर्चा कर दिया। उस वक्त SHO और कमिश्नर ने कहा था कि पर्चा मत करो, टिक नहीं पाएगा। दो-तीन महीनों बाद जून में घरवालों ने आरोप लगाए कि तुम्हारे गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं, जबकि मैं उस समय अपनी बुक पढ़ रहा था, इंस्पेक्टर आया और मुझे उठाकर ले गया। पंजाब पुलिस मुझे हरियाणा से उठाकर ले गई।
    • मां और बहन कह रही थी, इसका कुछ इंतजाम करो: मेरी मां और मेरी बहन मेरे डैड के कमरे में बैठे बात कर रहे थे कि इसका कुछ इंतजाम करो। पंचकूला में इनकी चल नहीं पा रही, क्योंकि यहां की पुलिस इनके अंडर में नहीं आती। वह बात कर रहे थे कि चुनाव जीतने के बाद इसका फैसला करेंगे। मुझे कहते थे कि तेरा कैरेक्टर मैं स्टेब्लिश कर दूंगा।
    • बिना पूछे मुझे एक रिहेब सेंटर में रखा: अकील ने आगे कहा था- मुझे जबरदस्ती रिहेब सेंटर में रखा गया। मुझे डॉक्टर को नहीं दिखाया। जब मैंने रिहेब सेंटर में अपनी फीलिंग शेयर की तो ये बात मेरे घर वालों को पता चल गई। उन्होंने मुझे वहां से निकाल लिया। मेरा बिना परीक्षण कराए मुझे पागलों वाली दवाई खिलाईं। मुझे कुत्ता बोलते हैं, धक्का देते हैं। मुझे डराते हैं कि यदि तूने कुछ किया तो हम तेरे पर रेप केस लगा देंगे।
    • FIR पर कहा-पंचकूला पुलिस का स्वागत करता हूं: पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने कहा है कि कानून और पुलिस नियमों के मुताबिक अगर पुलिस को किसी मामले में लिखित शिकायत मिलती है तो उस पर एफआईआर दर्ज करना पुलिस का कर्तव्य बनता है। पंचकूला पुलिस ने इसी कर्तव्य का पालन किया है और मैं इसका स्वागत करता हूं।
    • कुछ ही दिनों में दूध का दूध, पानी का पानी होगा: मुस्तफा साहब ने कहा कि FIR दर्ज होने का मतलब यह नहीं है कि कोई दोषी साबित हो गया है। अब FIR दर्ज होने के बाद असली कार्रवाई शुरू होगी और कुछ ही दिनों में दूध का दूध-पानी का पानी लोगों के सामने होगा।
    • बेटे की मौत से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा: पूर्व DGP ने कहा कि मलेरकोटला के निवासियों को उन पर FIR दर्ज होने के बारे में बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह सच है कि जवान बेटे की मौत से हम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम गंदी राजनीति और तुच्छ विचारों वाले लोगों का मुकाबला नहीं कर सकते।
    • FIR दर्ज करवाने वाले तैयार रहें: मुस्तफा ने कहा कि कानून का शिकंजा अब किस तरफ जाएगा, यह भी जल्द ही लोगों के सामने आ जाएगा। झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाने वाले लोगों को भी कानून का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा

    1985 बैच के IPS, कैप्टन अमरिंदर के करीबी रहे मुस्तफा

    मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के IPS रहे। पंजाब में कांग्रेस सरकार के वक्त मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबियों में मुस्तफा की गिनती होती थी। हालांकि जब कैप्टन ने मुस्तफा को पंजाब पुलिस का DGP नहीं बनाया तो उनके रिश्ते बिगड़ गए। कैप्टन ने जब दिनकर गुप्ता को DGP बना दिया तो सिनियरिटी का हवाला देकर मुस्तफा सुप्रीम कोर्ट तक गए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।

    इसके बाद 2021 में मुस्तफा रिटायर हो गए। कांग्रेस ने साल 2021 में कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM की कुर्सी से हटाया तो मुस्तफा कांग्रेस में सक्रिय हो गए। उन्होंने खुलकर कैप्टन के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी। इस दौरान वह नवजोत सिद्धू के सलाहकार भी रहे। अब भी वह कांग्रेस नेता के तौर पर राजनीति कर रहे हैं।

E-Paper 2025