रणथंभौर में बाघिन टी-2307 ने दिए 3 शावकों को जन्म:कैमरा ट्रैप में कैद हुआ परिवार, वन मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-2307 अपने तीन शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में नजर आई है। हाल ही में गश्त के दौरान वनकर्मियों ने बाघिन को शावकों के साथ देखा था, लेकिन फोटो नहीं मिल पाने से पुष्टि नहीं हो सकी थी। अब कैमरा ट्रैप तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है।

इसी की सूचना मंत्री संजय शर्मा ने जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।

ढाई से तीन माह के बताए जा रहे शावक

वन विभाग से जानकारी के अनुसार हाल ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व की कुंडेरा रेंज में वनकर्मियों को गश्त के दौरान बाघिन 2307 तीन शावकों के साथ देखी थी। कैमरा ट्रैप में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ कैद हुई है। जिसकी सूचना वनकर्मियों ने वनाधिकारियों को दी। इसी की सूचना को वन मंत्री संजय शर्मा की ओर से सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक शावकों की उम्र करीब ढाई से तीन माह के बीच है। बाघिन आमतौर पर शावकों को दो माह तक छिपाकर रखती है, इसलिए अब कैमरा ट्रैप में उनकी मौजूदगी सामने आई है। वन अधिकारियों ने बताया कि टी-2307 अब तक गैर-पर्यटन क्षेत्र कुंडेरा रेंज में ही अधिक सक्रिय रहती है।

बाघिन टी-2307- प्रसिद्ध बाघ-दंपती की बेटी

विभागीय जानकारी के मुताबिक बाघिन टी-2307 की उम्र लगभग 4 साल है। वह रणथंभौर के प्रसिद्ध बाघ टी-121 और बाघिन टी-111 की बेटी है। यह उसका पहला लिटर है। वर्तमान में उसकी टेरिटरी बावड़ी तिराहा, बैरदा और लाहपुर सेल क्षेत्र के आसपास है।

वन विभाग ने की नियमित मॉनिटरिंग की तैयारी

बाघिन के पहली बार मां बनने पर वन विभाग ने उसके और शावकों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। गश्त दलों को नियमित मॉनिटरिंग और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जंगल में बाघ परिवार बढ़ने से संरक्षण को बल

नए शावकों के आने से रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। वन्यजीव विशेषज्ञ इसे सुरक्षित आवास, बेहतर निगरानी और सतत संरक्षण का सकारात्मक परिणाम मान रहे हैं।

E-Paper 2025