लड़के से लड़की बनीं अनाया बांगर ने मनाई तीज, मेहंदी रचा सादे कपड़ों में लगीं सुंदर, तो आ गया शादी के लिए रिश्ता

लड़के से लड़की बनी पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बीते साल जब उन्होंने आर्यन से अनाया बनने की अपनी जर्नी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की, तो हर जगह उन्हीं के चर्चे होने लगे। अब वह लड़की बनकर खुलकर अपनी जिंदगी जी रही हैं, तो 27 जुलाई को पहली बार तीज भी मनाई।

अनाया के लिए ये तीज काफी स्पेशल रही, क्योंकि न सिर्फ पहली बार उन्हें इसे सेलिब्रेट करने का मौका मिला, बल्कि पहली बार ही उन्होंने अपने हाथों पर मेहंदी भी रचाई। जहां उनका सादा- सिंपल सा अंदाज शानदार लगा। ऐसे में उनकी तीज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं, तो कुछ लोग उन्हें शादी के लिए ही रिश्ता भेजने लगे।

सबसे अलग दिखीं अनाया

अनाया ने अपनी पहली तीज सुशांत दिवगीकर उर्फ रानी को-हे-नूर के घर पर कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मनाई। जहां हर कोई सूट में सजकर आया और देसी ग्लैमर दिखाया, तो अनाया ने एकदम बेसिक लुक अपनाया। जैसे अंदाज में उन्हें अक्सर ही देखा जाता है। ऐसे में वह यहां सबसे अलग दिखीं, लेकिन अपनी छाप छोड़ गईं।

नीले कुर्ते में सुशांत का दिखा सुंदर लुक

जिन्होंने वी नेकलाइन वाला नीला कुर्ता पहना। जिसकी नेकलाइन को गोल्डन थ्रेड वर्क से हाइलाइट किया, तो बाकी कुर्ते पर छोटी- छोटी बूटियों बनाई। साथ में प्लेन पैंट्स और हैवी वर्क वाला मैचिंग दुपट्टा लेकर उन्होंने लुक को पूरा किया। जिसे नीली बिंदी और चूड़ियां पहनकर उन्होंने बड़ी- ही शानदार तरीके से सजाया।

कैसा है अनाया का लुक?

 वह यहां बेज कलर का क्रॉप टॉप और साथ में लूज फिटेज ट्राउजर पहनकर आईं। जहां उनके टॉप को डीप नेकलाइन के साथ बॉडी फिटेड रखा, तो ट्राउजर को प्लाजो स्टाइल में एकदम फ्लोइ और लूज रखा। जिन पर कोई भी पैटर्न या अलग कलर नहीं है। लेकिन, इसके बावजूद भी वह सबकी अटेंशन अपनी ओर खींचने में सफल रहीं।

कोई जूलरी या एक्सेसरी नहीं की स्टाइल

अनाया सिर्फ कपड़ों के मामले में ही सिंपल नहीं रहीं, उन्होंने इसके साथ कोई जूलरी भी पेयर नहीं की। नो जूलरी और हैवी एक्सेसरी वाला उनका ये अंदाज बढ़िया लगा। जिसे उन्होंने ग्रेस के साथ कैरी किया और न्यूड ग्लॉसी लिप्स के साथ अपने मेकअप को ग्लॉसी टच देकर लुक में शाइन ऐड कर दी। वहीं, अपनी मेहंदी को भी खूब फ्लॉन्ट किया।

शादी करने की बात कह रहे लोग

 एक ने लिखा, ‘आप मुझसे शादी कर लो मैं आपको लाइफटाइम खुश रखूंगा… वादा है’, तो दूसरे ने लिखा, ‘अगर तुम चाहो तो मुझसे शादी कर सकती है।’ वहीं, बाकी लोग उनके लुक की तारीफ करके उन्हें खूबसूरत बता रहे हैं।

E-Paper 2025