शीतकालीन सत्र के 7वें दिन मंगलवार को लोकसभा में कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्नकाल चल रहा है। इसके बाद 12 बजे चुनाव सुधारों और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा होगी। इसके लिए 10 घंटे का समय दिया गया है। इस बहस की शुरूआत लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी करेंगे।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 10 दिसंबर को इसका जवाब देंगे। दो दिनों तक चलने वाली इस बहस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे, पीपी चौधरी, अभिजीत गंगोपाध्याय और संजय जायसवाल के शामिल हो सकते हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से 10 नेता हिस्सा लेंगे।
विपक्ष लगातार SIR को लेकर सरकार पर हमलावर है। SIR के काम में लगे BLO की मौतों का मुद्दा भी उठ सकता है। आरोप है अधिक दबाव के कारण BLO खुदकुशी कर रहे हैं या उनकी मौत हो रही है। इधर बिहार चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA की रिकॉर्ड जीत के बाद विपक्ष एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठा सकता है।
विपक्ष के विरोध के बाद चर्चा तय की गई थी
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत से ही विपक्ष SIR और वोट चोरी पर चर्चा की मांग कर रहा है। सत्र के पहले और दूसरे दिन यानी 1-2 दिसंबर को विपक्ष ने चर्चा कराने को लेकर हंगामा किया था।
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 2 दिसंबर को सरकार और विपक्ष के नेताओं को मुलाकात के लिए बुलाया था। जहां सरकार और विपक्ष ने 9 दिसंबर को लोकसभा में 10 घंटे चर्चा को लेकर सहमति जताई थी।