US ओपन 2025 में मंगलवार को तीसरे दिन डिफेंडिंग चैंपियन और वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने जीत से शुरुआत की।
वहीं, पूर्व विजेता इगा स्वियातेक और कोको गॉफ ने भी टूर्नामेंट में अपनी जीत से आगाज किया।
जैनिक सिनर ने विट कोप्रिवा को हराया
वर्ल्ड नंबर एक जैनिक सिनर ने अपने पहले राउंड में चेक गणराज्य के गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी विट कोप्रिवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-2 से हराकर अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत की।
24 साल के इस इतालवी खिलाड़ी ने इस साल पहले ही ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन का खिताब जीता है और फ्रेंच ओपन में उपविजेता रहे। अगर सिनर इस बार यूएस ओपन जीतते हैं, तो वह 2008 में रोजर फेडरर के बाद पुरुष वर्ग में खिताब की रक्षा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
इगा स्वियातेक की शानदार जीत
महिला वर्ग में वर्ल्ड नंबर दो और 2022 की यूएस ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक ने कोलंबिया की गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एमिलियाना अरैंगो को केवल 60 मिनट में 6-1, 6-2 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।
कोको गॉफ ने जीता घरेलू दर्शकों का दिल
अमेरिका की अपनी चहेती खिलाड़ी और 2023 की यूएस ओपन चैंपियन कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलजानोविच को 6-4, 6-7 और 7-5 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। तीसरी वरीयता प्राप्त गॉफ ने 2023 में पहली बार यूएस ओपन जीता था और अब वह दोबारा खिताब जीतने की कोशिश में हैं। गॉफ ने इस साल फ्रेंच ओपन भी जीता था।