शाहरुख खान हाल ही में जॉय तुर्की अवॉर्ड्स 2026 के लिए रियाद पहुंचे थे। इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वीडियो में लग रहा था कि हांडे एर्सेल ऑडियंस साइड में बैठकर अपने फोन से स्टेज का वीडियो बना रही हैं और स्टेज पर शाहरुख खान किसी को अवॉर्ड देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि हांडे किंग खान का वीडियो बना रही हैं और उन्हें शाहरुख की फैन बुलाने लगे।
जिसके बाद एक इंस्टाग्राम स्टोरी की तस्वीर वायरल हुई जिसमें शाहरुख खान की तस्वीर पर ऐरो बनाते हुए लिखा था, “ये अंकल कौन हैं? मैं सिर्फ अपनी दोस्त अमीना को कैप्चर कर रही थी। मैं शाहरुख खान की फैन नहीं हूं, प्लीज ये गलत जानकारी फैलाना बंद करें।” लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके हांडे एर्सेल ने इसे फेक बताया है।
बता दें कि हांडे एर्सेल तुर्की की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और 2012 में मिस तुर्की का खिताब जीता। उन्हें पहचान टीवी सीरीज अस्क लाफ्तान अनलमाज से मिली। सेन चाल कपीमी और बंबास्का बिरी भी उनके हिट शो रहे हैं। 2026 में उन्हें ELLE स्टाइल अवॉर्ड्स से सम्मान मिला है। हांडे भारतीय फिल्मों की तारीफ कर चुकी हैं और बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जता चुकी हैं।