श्रीकांत बोले-हर्षित कोच की जी-हुजूरी करते हैं, इसलिए चुने गए:गंभीर का जवाब- हर्षित के पिता सिलेक्टर नहीं, वे अपने दम पर टीम में आए

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने जाने के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने नई दिल्ली में वेस्टइंडीज पर 7 विकेट की जीत के बाद कहा- ‘हर्षित के पिता सिलेक्टर नहीं, वे अपने दम पर टीम में आए है।’

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया था- ‘राणा केवल गंभीर की वजह से भारतीय टीम में हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में इसलिए चुना गया, क्योंकि वे गंभीर की जी-हुजूरी करते हैं।’ इस पर गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा- ‘एक 23 वर्षीय खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक है।’

दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पिछले साल गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है। उन्होंने दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जबकि भारतीय टीम ने गंभीर की कोचिंग में 7 टेस्ट, 11 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं।

यह शर्मनाक है कि कोई व्यक्ति अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए 23 साल के खिलाड़ी को निशाना बना रहा है। अगर आप मुझे निशाना बनाना चाहते हैं, तो बनाइए। मैं इससे निपट सकता हूं, लेकिन यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के युवा खिलाड़ी को ट्रोल करना शर्मनाक है।

श्रीकांत की पूरी बात…

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था-

केवल एक सदस्य है, हर्षित राणा…कोई नहीं जानता कि वह टीम में क्यों है। सबसे अच्छा यही है कि हर्षित राणा की तरह बनें। टीम में चयन के लिए गंभीर की लगातार हां में हां मिलाते रहें।

क्या है पूरा मामला?

19 सितंबर को भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का ऐलान किया था। यहां हर्षित राणा को टीम में जगह दी गई थी। इस पर पूर्व भारतीय कप्तान क्रिस श्रीकांत ने सवाल उठाया था।

यह सवाल इसलिए उठा, क्योंकि गंभीर और हर्षित दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों KKR के जरिए एक-दूजे से जुड़े हुए हैं। जब गंभीर KKR के मेंटोर थे, तब हर्षित राणा 2024 का IPL जीतने वाली टीम का हिस्स्सा थे।

वर्ल्डकप ढाई साल दूर है, वर्तमान में रहना जरूरी : गंभीर

गंभीर ने रोहित-कोहली के भविष्य पर किए गए एक सवाल के जवाब पर कहा- वर्ल्ड कप अभी ढाई साल दूर है। मुझे लगता है कि हमें वर्तमान के क्रिकेट में रहने की जरूरत है। वे (रोहित-कोहली) क्वॉलिटी प्लेयर्स हैं और वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका अनुभव काम आएगा। उम्मीद करता हूं कि वे इस दौरे में सफल रहे। इससे भी ज्यादा जरूरी है कि एक टीम के तौर पर हम इस दौरे पर सफल हो सकें।

E-Paper 2025