गोरखपुर-गोंडा रेल खंड स्थित बभनान-परसा तिवारी-स्वामी नारायण छपिया (12 किमी.) के मध्य ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का कमीशनिंग काम चल रहा है। इसके लिए नन इंटरलॉक काम किये जाने के कारण 23 व 24 जनवरी को मेगा ब्लॉक दिया जा रहा है। जिससे इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का रूट बदल गया है।
कुछ गाड़ियों का बभनान और स्वामी नारायन छपिया स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं दिया जायेगा।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
दरभंगा से 23 जनवरी को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर- बस्ती- गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
बरौनी से 23 जनवरी को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती- गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
दरभंगा से 23 जनवरी, को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती- गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
मुजफ्फरपुर से 23 जनवरी, को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर- बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
नई दिल्ली से 23 जनवरी, को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती- गोरखपुर के स्थान पर गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
आनन्द विहार टर्मिनल से 23 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा- बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
अमृतसर से 23 जनवरी, को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी- गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
नई दिल्ली से 23 जनवरी, को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती- गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।आनन्द विहार टर्मिनल से 23 जनवरी को चलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनल- सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी- गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
अमृतसर से 23 जनवरी को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती- गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
काठगोदाम से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती- गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
दरभंगा से 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती- गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।