सलमान खान के घर में नहीं खाया जाता बीफ:पिता सलीम खान बोले- ज्यादातर मुस्लिम बीफ इसलिए खाते हैं क्योंकि यह सस्ता मांस है

दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान ने हाल ही में बताया कि उनकी सलमा खान के साथ इंटरफेथ शादी कैसे हुई और यह भी बताया कि उनके घर में बीफ कभी क्यों नहीं खाया जाता था।

हाल ही में ‘फ्री प्रेस जर्नल’ से बातचीत में सलीम खान ने बताया, “इंदौर से लेकर आज तक हमने बीफ नहीं खाया। ज्यादातर मुस्लिम बीफ इसलिए खाते हैं क्योंकि यह सस्ता मांस है। कुछ लोग तो कुत्तों को खिलाने के लिए भी बीफ खरीदते हैं, लेकिन पैगंबर मोहम्मद ने साफ कहा है कि गाय का दूध मां के दूध का विकल्प है और यह एक मुफीद (लाभकारी) चीज है। उन्होंने कहा कि गाय को नहीं मारना चाहिए और बीफ खाना मना है।”

सलीम खान ने आगे बताया, “पैगंबर मोहम्मद ने हर धर्म की अच्छी चीजें अपनाई हैं। जैसे केवल हलाल मांस खाना, जो यहूदियों से लिया गया था और जिसे वे कोषेर कहते हैं। उन्होंने कहा कि हर धर्म अच्छी बातों को मानता है और किसी सुप्रीम पावर में विश्वास रखता है, जैसे हम करते हैं।”

सलीम और सलमा की शादी कैसे हुई?

सलीम खान ने बताया, “मैंने हमेशा हिंदुओं के बीच जीवन बिताया है। पुलिस थानों और कॉलोनियों में भी हम हिंदू त्योहार मनाते थे क्योंकि सिपाही से लेकर हेड कॉन्स्टेबल तक सभी हिंदू थे। इसलिए ऐसा नहीं था कि मेरी शादी के बाद ही हमने घर में गणपति रखना शुरू किया।”

सलीम खान ने बताया कि उनकी सलमा उर्फ सुशीला से शादी पर उनके परिवार को कोई आपत्ति नहीं थी। सलमा को भी कोई दिक्कत नहीं थी। हालांकि, सलमा के परिवार के किसी सदस्य को थोड़ी आपत्ति थी क्योंकि मैं दूसरे धर्म से था।

सलीम ने कहा, “मेरे ससुर, जो डोगरा समुदाय से थे और डेंटिस्ट थे, उन्होंने मेरे फैमिली बैकग्राउंड की जांच की और सम्मान किया कि मैं अच्छे परिवार से हूं और पढ़ाई लिखाई में अच्छा हूं। हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि मेरी शादी में उनकी एकमात्र आपत्ति मेरा धर्म है। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि अगर हममें कभी बहस या मतभेद होंगे, तो वह कभी धर्म के कारण नहीं होंगे। अब हमारी शादी को 60 साल हो चुके हैं।”

सलीम खान ने यह भी बताया कि शादी में हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाज निभाए गए।

उन्होंने बताया, “मेरी पत्नी को सात फेरे बहुत पसंद थे और उन्होंने अपनी बहन और कजिन को फेरे लेते देखा था। इसलिए मैंने अपने इलाके में एक पंडित को ढूंढा और फेरे करवा लिए।”

सलीम ने यह भी कहा, “हमारी निकाह भी हुआ, जो यह सुनिश्चित करता है कि शादी दबाव या मजबूरी में नहीं हो रही है।”

बता दें कि सलीम खान की दो शादियां हुईं। पहली सुशीला चरक से हुई, जिनसे उनके चार बच्चे सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा हैं। बाद में 1981 में उन्होंने एक्ट्रेस हेलेन से शादी की और एक बेटी अर्पिता को गोद लिया।

E-Paper 2025