सहरसा में अगले 5 दिन ठंड और कोहरे का असर:रबी फसलों की बुआई के लिए मौसम रहेगा अनुकूल, आवश्यकतानुसार सिंचाई करने का सुझाव

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सहरसा जिले में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। यह पूर्वानुमान 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक के लिए मान्य है। इस अवधि में जिले में ठंडे दिन और घने कोहरे का प्रभाव बना रहेगा, हालांकि रबी फसलों की बुआई के लिए मौसम अनुकूल बताया गया है। इसको लेकर कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत तक रहेगी, जबकि दोपहर में यह घटकर 45 प्रतिशत के आसपास आ सकती है। हवा की गति लगभग 5 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है और आसमान अधिकतर साफ रहेगा, हालांकि सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा।

खेतों में काम करते समय गर्म कपड़ों का करें उपयोग

कृषि मौसम वैज्ञानिक रामानन्द पटेल ने किसानों को सलाह दी है कि ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुबह और देर शाम खेतों में काम करते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करें। उन्होंने संभव हो तो धूप निकलने के बाद ही कृषि कार्य करने की बात कही है।

पटेल ने बताया कि रबी फसलों, विशेषकर गेहूं की बुआई के लिए वर्तमान मौसम अनुकूल है। जिन किसानों ने अभी तक गेहूं की बुआई नहीं की है, वे इस सप्ताह खेत की तैयारी कर बुआई कर सकते हैं। उन्होंने सबौर समृद्धि, DBW-14, HD-2985, HI-1563, PBW-373 जैसी उन्नत किस्मों की सिफारिश की है और बुआई से पहले बीजोपचार करने की भी सलाह दी है।

आवश्यकतानुसार सिंचाई करने का सुझाव

बागवानी फसलों में सब्जी मटर की बुआई और पहले से बोई गई फसलों में निराई-गुड़ाई के साथ आवश्यकतानुसार सिंचाई करने का सुझाव दिया गया है। पशुपालकों को ठंड के मौसम में पशुओं और पशुशाला की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, नवजात पशुओं को समय पर खीस पिलाने और पशु चिकित्सक की सलाह से कृमिनाशक दवा देने की सलाह दी गई है।

कुल मिलाकर, ठंड और कोहरे के बावजूद मौसम रबी फसलों के लिए अनुकूल बना हुआ है, जिससे किसान समय पर कृषि कार्य कर बेहतर उत्पादन की उम्मीद कर सकते हैं।

E-Paper 2025