सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ₹25,000 के इनामी कुख्यात अपराधी ललित कुमार मेहता को राज्य से बाहर उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान ललित कुमार मेहता, पिता अजय मेहता, निवासी बरहकुरवा, थाना त्रिवेणीगंज, जिला सुपौल के रूप में हुई है। गुरुवार देर शाम पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि ललित कुमार मेहता अंतरजिला स्तर पर लूट एवं अन्य गंभीर आपराधिक घटनाओं में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है और कई मामलों में वांछित था। इसका मोडस ऑपरेंडी वारदात को अंजाम देने के बाद राज्य से बाहर जाकर छिप जाना था, जिससे गिरफ्तारी से बच सके।
मोबाइल, आधार कार्ड समेत जरूरी कागजात लूट लिए
उन्होंने बताया कि जदिया थाना कांड संख्या 163/24, दिनांक 08.09.2024 के तहत धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट में अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किया था तथा उसके पास से 4500 रुपये नकद, मोबाइल फोन, आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात लूट लिए थे। इसी समेत कई मामलों में फरार रहने के कारण उस पर इनाम घोषित किया गया था।
तकनीकी टीम की भूमिका भी सराहनीय
इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी त्रिवेणीगंज श्री बिभाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसूचनाओं का संकलन कर कुख्यात अपराधी को कानपुर से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में एसटीएफ सुपौल की तकनीकी टीम की भूमिका भी सराहनीय रही।
पुलिस की सतत, पेशेवर एवं योजनाबद्ध कार्रवाई के परिणामस्वरूप अभियुक्त को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट एवं अन्य गंभीर अपराधों के कुल दस से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।