सोनीपत सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल:कार ने बाइक को मारी टक्कर, दवाई लेने जा रहे थे

सोनीपत जिले में जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइक और कार की टूटी नंबर प्लेट बरामद कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं पुलिस मामले में आस-पास के सीसीटीवी चैक कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट चुकी है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

अशोका यूनिवर्सिटी के पास हादसा

राई के गांव मुकीमपुर के रहने वाले तिलकराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अपने पिता ओमप्रकाश को दवाई दिलवाने के लिए मोटरसाइकिल पर कुंडली की ओर जा रहे थे। अशोका यूनिवर्सिटी के पास पीछे से एक कार चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से आया और मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े।

बेटे ने बताया कि कार का नंबर HR11P9502 दिखा, जो टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गई। हादसे में पिता के सिर पर गंभीर चोटें आईं,और उसके सिर, हाथ और पैरों में गहरी चोटें पहुंचीं।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल सोनीपत भिजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल तिलकराज का उपचार किया गया और मेडिकल में उनके शरीर पर चार चोटें दर्ज की गई।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना राई पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जीटी रोड पर मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में मिली। बाइक के पास कार की मुड़ी हुई नंबर प्लेट HR11P9502 पड़ी मिली। पुलिस को मौके पर कोई चश्मदीद नहीं मिला। घायल पिता-पुत्र को अस्पताल ले जाने की जानकारी मिलते ही टीम GH सोनीपत पहुंची, जहां पिता को मृत घोषित किया गया और बेटे का इलाज जारी रहा।

ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

सोनीपत में डॉक्टरों ने तिलकराज को बयान देने योग्य पाया और उसके बाद पुलिस ने उनसे लिखित शिकायत ली। तिलकराज के बयान पर पुलिस ने धारा 281, 106 और 125A BNS के तहत दर्ज कर लिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और कार की नंबर प्लेट को सबूत के रूप में कब्जे में ले लिया है।

मामला आगे सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र को सौंपा गया है, जो दुर्घटना की आगे जांच कर ड्राइवर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटे हैं।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम

पुलिस का कहना है कि कार की नंबर प्लेट और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी ड्राइवर की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

E-Paper 2025