हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव का सपना चौधरी पर पलटवार:बोलीं- मेरे गानों पर डांस करके फेमस हुईं सपना, सूट में हाथ डालकर लोग पैसे डालते थे

हरियाणवी फिल्म-म्यूजिक और स्टेज इंडस्ट्री की दो चर्चित हस्तियां सपना चौधरी और अंजलि राघव अब आमने-सामने हो गई हैं। हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने सपना चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि सपना चौधरी को पॉपुलैरिटी मेरे गानों पर नाच कर ही मिली है।

कहा कि सारा रोला पतली कमर का… गीत पर भी सपना चौधरी बहुत ज्यादा स्टेज डांस करती थी। इसके बाद सॉलिड बॉडी गीत पर परफॉर्मेंस करने से ही सपना चौधरी को प्रसिद्धि हासिल हुई थी। पहले सपना चौधरी कोई सॉन्ग नहीं करती थी, वह केवल स्टेज डांसर थी। दोनों गीतों से ही सपना को पहचान मिली है।

इससे पहले हरियाणवी डांसर- परफॉर्मर सपना चौधरी ने अंजलि राघव की आलोचना की थी। एक पॉडकॉस्ट में सपना ने अंजलि राघव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह हुई कंट्रोवर्सी को बेतुका बताया था। सपना ने कहा था कि अंजलि को यदि विरोध करना था तो मौके पर ही करती, बाद में विवाद खड़ा करना सही नहीं।

बता दें कि लखनऊ में स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर को छुआ था। इसके बाद से मामला कंट्रोवर्सियली हो गया है। इसी बीच सपना ने अंजलि को लेकर बयान दिया तो अंजलि राघव ने तीखा हमला बोलते हुए कई बातें कही। उन्होंने यहां तक कहा-

सपना चौधरी को इंडस्ट्री में आगे बढ़ाने वाली हर उस लड़की से एलर्जी है, जो अच्छा काम करके आगे आती है। लोग उसके सूट में हाथ डालकर पैसे डालते थे।

सपना चौधरी ने क्या कहा था

सपना ने कहा कि अंजलि राघव के साथ जब मंच पर यह सब हुआ, तभी विरोध करना चाहिए था, बाद में इसका विरोध किया, यह गलत था। हालांकि उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर कहा कि वहां लड़कियां अपने आप को सेफ फील नहीं करतीं। उन्होंने भी पवन सिंह के साथ गाना किया है, लेकिन उनका अच्छा एक्सपीरियंस था।

सपना चौधरी ने आगे बताया- मैंने जब गाना किया तो पवन सिंह को बोल दिया था कि मुझे गाने में ये दो-तीन लाइनें नहीं चाहिए। उन्होंने वो लाइनें तुरंत बदल दीं। सपना ने कहा कि मैं हैरान थी कि पवन सिंह ने तुरंत लाइनें काट दी और कहा कि इसे दोबारा मंगवाते हैं।

अंजलि ने कैसे पलटवार किया

  • हरियाणवी कलाकार होकर मुझे सपोर्ट नहीं कर रही: सपना चौधरी के पवन सिंह के साथ अच्छे एक्सपीरियंस वाले बयान पर अंजलि ने कहा- मेरे साथ छेड़खानी के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार उसको सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि सपना चौधरी हरियाणवी कलाकार है। इसके बावजूद वह मुझे सपोर्ट नहीं कर रही है।
  • पवन सिंह के व्यवहार को गलत ठहराना चाहिए था: अंजलि ने आगे कहा- सपना चौधरी मुझे ही गलत बता रही है कि स्टेज पर जब उसके साथ छेड़खानी हुई तो उसी वक्त विरोध करना चाहिए था। चलो उसी वक्त मैं नहीं बोल पाई, ऐसी स्थिति नहीं थी। मगर, कम से कम सपना चौधरी को पवन सिंह द्वारा किए गए व्यवहार को भी गलत ठहरना चाहिए था।
  • पॉडकास्ट पर अंजलि के फैंस ने किए कमेंट: सपना चौधरी के पॉडकास्ट के नीचे अंजलि राघव के फैंस में भी काफी कमेंट्स किए हुए हैं। इनमें कहा है कि उन्हें अंजलि राघव से कोई प्रॉब्लम है क्या? लेकिन सपना चौधरी ने एक बार भी महिला होने के नाते मेरा पक्ष नहीं लिया।

    सपना पर अंजलि ने ये भी आरोप लगाए…

    • सपना पर गोलियां चली फिर भी विरोध नहीं किया: अंजली ने कहा कि सपना उसको बोल रही है कि तुम भोजपुरी में स्टेज पर यह कहकर नहीं बच सकती कि वहां उसके फैंस थे। उसी वक्त विरोध किया जाना चाहिए था। इस पर पलटवार करते हुए अंजलि राघव ने कहा कि सपना चौधरी पर तो गोलियां तक चली हैं, असंख्य बार सपना के साथ छेड़खानी हुई है, लेकिन उन्होंने कभी विरोध क्यों नहीं किया, आज सपना चौधरी मुझे नसीहत दे रही है।
    • अंजलि बोली- मेरे साथ पहली बार छेड़खानी हुई: अंजलि राघव ने कहा- मेरे साथ तो पहली बार छेड़खानी हुई है। मगर, सपना चौधरी के साथ तो बार-बार छेड़खानी होती रहती है, लेकिन वह उस वक्त कभी विरोध नहीं करती। अंजलि यही नहीं रूकी। आगे कहा- सपना के सूट में हाथ डालकर लोगों ने पैसे डाले हैं। सपना चौधरी ने तब कोई विरोध नहीं किया और अब वह उन्हें नसीहत दे रही है।
    • जिनके घर शीशे के होते है, उन्हें पत्थर नहीं फेंकने चाहिए : अंजलि ने कहा, इसी को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी भी लगाई थी कि “जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए।” उन्होंने कहा कि सपना चौधरी उन्हें एडवाइस दे रही है कि अंजलि राघव ने गलत किया। सपना को एक बार कम से कम यह भी बोलना चाहिए था कि पवन सिंह ने भी उस दौरान गलत किया है।
    • सपना ने हरियाणवी होकर समर्थन नहीं किया : अंजलि ने कहा- भोजपुरी एक्टर आम्रपाली, निरहुआ जैसे कलाकार, जो पवन सिंह के अच्छे दोस्त हैं, वे भी पवन सिंह की हरकत को गलत बता रहे हैं। इसके अलावा और भी फेमस एक्टर, जो उसका फेवर कर रहे हैं। सपना चौधरी हरियाणा की होकर भी उसका फेवर नहीं कर रही।

    शुरुआती दिनों के डांस पर भी साधा निशाना

    अंजलि ने कहा कि शुरुआती दिनों में सपना चौधरी ने जो डांस किया था, आज सपना चौधरी कह रही है कि वह डांस अपने बच्चों को नहीं दिखाएंगी। अपने बच्चों को सपना चौधरी रोक लेंगी, लेकिन दूसरों के बच्चे तो उसके डांस को देखेंगे, क्या वे किसी के बच्चे नहीं हैं। आज सपना चौधरी यह कहती हैं कि मुझे उन तमाम लड़कियों पर बहुत ज्यादा गुस्सा आता है, जो स्टेज पर ऊंचे ऊंचे सूट डालकर डांस करती हैं।

    डांस करने के दौरान अपने सूट में पानी डाल लेती हैं। आज ऐसी लड़कियों के लिए सपना चौधरी गलत बोलती है और उन्हें थप्पड़ मारने की बात करती हैं। उन लड़कियों को ऊंचे-ऊंचे सूट पहनने और उल्टा होकर डांस करना सपना चौधरी ने ही सिखाया है। खुद की चलाई हुई प्रथा को आज सपना चौधरी सुधार करने की बात कर रही हैं।

    अंजलि का पवन और सपना पर तीखा बयान…

    • पवन सिंह बदतमीज इंसान है :अंजलि ने कहा कि सपना चौधरी के साथ पवन सिंह का एक्सपीरियंस अच्छा होगा ही। पवन सिंह अपनी पत्नी को छोड़ रहा है और बाहर की लड़कियों के साथ मुंह मारता है, और ऐसा आदमी सपना चौधरी के साथ तो अच्छा होगा ही।” अंजलि ने कहा कि पवन सिंह बदतमीज इंसान है।
    • सपना इंडस्ट्री में किसी लड़की को आगे नहीं बढ़ने देती : अंजलि राघव ने कहा कि सपना चौधरी के साथ उनका कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ है और न ही कोई विवाद हुआ है। सपना चौधरी को इंडस्ट्री में आगे बढ़ाने वाली हर उस लड़की से एलर्जी है, जो अच्छा काम करके आगे आती है। वह इंडस्ट्री में और लड़कियों को आगे कभी नहीं बढ़ने देगी। सपना चौधरी अंदर से सभी से जलती हैं।

    प्रांजल दहिया के बायकॉट का भी खुलासा

    अंजलि राघव ने बताया कि प्रांजल दहिया पिछले दिनों काफी प्रसिद्धि हासिल कर रही थी। उस दौरान भी सपना चौधरी ने ही प्रांजल दहिया के बायकॉट करने को लेकर षड्यंत्र रचा था। एक षड्यंत्र के तहत ही उन्होंने एक मीटिंग भी करवाई थी, जिसमें यह कहा गया था कि प्रांजल दहिया को हरियाणा में काम नहीं करने दिया जाए। मीटिंग के दौरान कहा गया था कि प्रांजल दहिया में एटीट्यूड है।

E-Paper 2025