हरियाणवी ओलिंपियन बॉक्सर UGC एक्ट पर भड़के:विजेंदर ने लिखा- ‘शिक्षा को जातिगत विभाजन का माध्यम न बनाएं’, पुनर्विचार करें

हरियाणा के भिवानी के रहने वाले ओलिंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए एक्ट के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी पोस्ट के जरिए इस फैसले पर नाराजगी जताई है। विजेंदर सिंह का कहना है कि शिक्षा समान अवसर का माध्यम होनी चाहिए, न कि समाज को बांटने का।

“कक्षा में बैठा युवा ही देश का भविष्य”

विजेंदर सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, “शिक्षा समान अवसर का माध्यम है, जातिगत विभाजन का नहीं। UGC का छात्रों को वर्गों में बांटने वाला यह निर्णय देश के भविष्य के लिए चिंताजनक है। कक्षा में बैठा युवा ही देश का भविष्य है, कृपया इसे जातिगत वर्गीकरण में मत बांटिए।” उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य अवसर प्रदान करना है और उन्होंने UGC से इस फैसले पर पुनर्विचार कर इसे वापस लेने का निवेदन किया है।

राहुल गांधी और डोनाल्ड ट्रंप पर भी कस चुके हैं तंज

यह पहली बार नहीं है जब बॉक्सर विजेंदर सिंह ने किसी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी हो। इससे पहले वे कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी चुटकी ले चुके हैं। 13 अगस्त को एक पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर उठाए गए सवालों पर हरियाणवी अंदाज में तंज कसा था। उन्होंने लिखा था— “मैं बोल्या ताऊ त: ताऊ तनै के लाग्या वोट चोरी हुई है? ताऊ बोल्या: नाच न जाने आंगन टेढ़ा।

डोनाल्ड ट्रंप पर टिप्पणी: ट्रंप के विवादों को लेकर उन्होंने लिखा था— “मैं बोल्या ताऊ त: ताऊ, Trump बात नहीं मान रहा। ताऊ बोल्या: गांव ऐसे ही बसते रहते हैं और ये सरपंच चार-पांच साल में बदलते रहते हैं। रही बात Trump की, इस तरह वाले जल्दी सस्पेंड होते रहते हैं। पिछली योजना में बाल-बाल बच गया था (महाभियोग)।”

E-Paper 2025