हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कैबिनेट मीटिंग से पहले दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं। वहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। दरअसल, नए साल पर सूबे में बोर्ड, निगमों के चेयरमैनों के नामों का ऐलान किया जाना है।
इन नामों को वैसे से अंतिम रूप दिया जा चुका है, लेकिन सीएम सैनी इस पर आखिरी बार दिल्ली में मंथन करना चाहते हैं। इसके अलावा फरवरी-मार्च में प्रस्तावित बजट सेशन पर सीएम चर्चा करना चाहते हैं। सीएम सैनी ने एक जनवरी को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब-कमेटी द्वारा की गई सिफारिशों पर भी चर्चा हो सकती है। इसी सब-कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने हांसी को हरियाणा का 23वां जिला घोषित किया है।
नए साल के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी
कैबिनेट मीटिंग में सरकार की ओर से नए साल में कार्यक्रमों और पॉलिसी की रूपरेखा पर चर्चा होने की संभावना है। राजनीतिक और प्रशासनिक विशेषज्ञ संकेत मान रहे हैं कि 2026 में कई नायाब और निर्णायक फैसले प्रदेश में लागू किए जा सकते हैं। कैबिनेट मीटिंग में वर्ष 2026-27 के वित्तीय और प्रशासनिक एजेंडे पर भी बातचीत हो सकती है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, वित्त मंत्री के रूप में फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में अपना दूसरा बजट पेश करेंगे। बैठक में अधिकारियों को बजट तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए जाने की संभावना है, ताकि विकास योजनाओं और प्रशासनिक लक्ष्यों को प्राथमिकता दी जा सके।
तीन नगर निगम चुनाव प्रस्तावित
भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा भी जल्द ही होने वाली है। इसके अलावा, बोर्ड और निगमों के चेयरमैनों के नामों पर मंथन पूरा हो चुका है। जल्द ही उनके नामों का सरकार ऐलान कर सकती है। इसके अलावा सूबे में अंबाला, सोनीपत और पंचकूला तीन नगर निगमों के चुनाव जनवरी में प्रस्तावित हैं, जिस पर सरकार को मंथन करना है।
वेतन विसंगति समिति में बड़ा
बदलाव हरियाणा सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी विजय सिंह दहिया को वेतन विसंगति एवं शिकायत निवारण समिति का सदस्य नियुक्त किया है। विजय सिंह दहिया, जो वर्तमान में मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के आयुक्त और सचिव हैं, उन्हें विकास गुप्ता के स्थान पर समिति में शामिल किया गया है। विकास गुप्ता को अब केंद्रीय विद्यालय संगठन का आयुक्त नियुक्त किया गया है।