पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि देश में आटा 100 रुपए लीटर पहुंच गया है। इमरान खान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। आमतौर पर आटे का वजन किलोग्राम में किया जाता है, लेकिन इमरान खान ने इसे लीटर में बताया है।
महंगाई को लेकर दे रहे एक भाषण में इमरान खान ने कहा कि आम आदमी को जिससे सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही है, वो है आटा। आटा दोगुना हो गया है। हमारे दौर में एक किलो आटा 50 रुपए था, आज वो कराची में 100 रुपए लीटर से ऊपर चला गया है।
इमरान बोले, चुनाव की देरी से देश को नुकसान
इमरान खान ने कहा कि इलेक्शन में हो रही देरी से देश को नुकसान हो रहा है। अगर किसी को लगता है कि चुनावों में देरी के कारण हमारी पार्टी PTI नुकसान का सामना कर रही है, तो मैं दावा कर सकता हूं कि पाकिस्तान के इतिहास में कभी भी किसी राजनीतिक दल की इतनी लोकप्रियता नहीं थी, जितनी PTI की है।