गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) काउंसिल की बैठक आज यानी शनिवार को होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अपीलेट ट्रिब्यूनल के गठन के साथ पान-गुटखा पर लगने वाले GST को तार्किक बनाने पर चर्चा की जाएगी, ताकि टैक्स की चोरी नहीं हो सके।
पेंसिल-शार्पनर पर घट सकती है GST
इसके अलावा बैठक में पेंसिल से लेकर शार्पनर पर GST दरों में कटौती किए जाने की संभावना है। जीएसटी की फिटमेंट कमिटी ने पेंसिल शार्पनर पर GST की दर के मौजूदा लेवल 18% से घटाकर 12% करने की सिफारिश की है। इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर GST को लेकर भी GST बैठक में चर्चा हो सकती है।
पिछली बैठक में एसयूवी और किराएदारों के मामले में स्पष्टीकरण दिया था
इससे पहले दिसंबर में हुई बैठक में एसयूवी और किराएदारों के मामले में स्पष्टीकरण GST काउंसिल की मीटिंग में SUV गाड़ियों की परिभाषा तय की गई थी। मीटिंग में बताया गया है कि SUV पर 28% GST और 22% सेस लगेगा। ऐसे में इस पर इफेक्टिव टैक्स रेट 50% हो जाएगा।
बायो फ्यूल पर GST 18% से 5% किया गया था
वहीं बायो फ्यूल पर GST 18% फीसदी से घटाकर 5% किया गया था। दालों के छिलकों पर GST अब 5% से घटाकर शून्य किया गया।
जनवरी में 1,55,922 करोड़ रुपए का GST कलेक्शन
जनवरी 2023 में 1,55,922 करोड़ रुपए का GST कलेक्शन हुआ। जनवरी में में लगातार 11वें महीने में 1.55 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का GST कलेक्शन हुआ है। वहीं बीते साल 2022 दिसंबर के महीने में 1,49,507 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड किया गया था।