प्री बोर्ड और टेस्ट से बढ़ा 10वीं का रिजल्ट:स्कूल में हर चैप्टर का एग्जाम लिया गया, रिजल्ट अच्छा रहने के 4 बड़े कारण

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जहां 12वीं कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट में पिछले सालों के मुकाबले इस बार कम रहा था। वहीं 10वीं के रिजल्ट में 7.6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

दैनिक भास्कर ने जब एक्सपर्ट से 10वीं के रिजल्ट में हुई बढ़ोतरी के कारण जानें। इसमें पता चला कि 10वीं के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स की मेहनत रही। वहीं प्राइवेट स्कूलों के साथ सरकारी स्कूलों की बदलती कार्यशाली ने इस बार रिजल्ट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का प्रमुख कारण है।

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बच्चों को पढ़ाया
  • ऑफलाइन पढ़ाई से स्क्रीन टाइम कम हुआ
  • प्री बोर्ड कई राउंड में किए गए
  • स्कूल में हर चैप्टर का टेस्ट लिया गया

शिक्षाविद राजेंद्र मोहन शर्मा ने बताया- कोरोना काल के बाद एजुकेशन सिस्टम को लेकर टीचर अलर्ट हो गए थे। जैसे ही ऑफलाइन एजुकेशन शुरू हुई। टीचर ने फिर से स्टूडेंट की लर्निंग और राइटिंग एक्सरसाइज पर काम करना शुरू कर दिया। इसका बड़ा फायदा इस बार के रिजल्ट पर नजर आ रहा है। क्योंकी जिन्होंने इस साल 10th की परीक्षा दी थी। वह कोविड के वक्त 8th क्लास में थे। तब उन्हें सीधे अच्छी परसेंटेज से पास किया गया था। ऐसे में स्टूडेंटन्स के साथ पैरंट्स ने भी 10th में शुरुआत से ही पढ़ाई पर ध्यान दिया।