डिज्नी ने आगे बढ़ाई अवतार 3, स्टार-वॉर्स की रिलीज डेट:हड़ताल पर हैं हॉलीवुड राइटर्स, 2024 में आने वाली फिल्में 2031 तक टली

डिज्नी ने फिल्मों की रिलीज डेट में बड़े बदलाव किए हैं। मंगलवार को वाल्ट डिज्नी कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इसके अलावा डिज्नी ने कैलेंडर में अवतार सीरीज की तीन सीक्वल फिल्मों और मार्वल फिल्मों की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी है।

इस टाइमलाइन के मुताबिक अवतार की 5वां सीक्वल ओरिजिनल फिल्म की रिलीज के 22 सालों बाद रिलीज होगी। साथ ही, 2026 में रिलीज होने वाली स्टार वॉर्स के अलावा 17 दिसंबर 2027 तक एक नई स्टार वॉर फिल्म देखने को मिल सकती है।

अवतार 3 पर काम करने में समय लगेगा: प्रोड्यूसर जॉन लैंडो
अवतार के प्रोड्यूसर जॉन लैंडो ने ट्वीट किया- हर अवतार फिल्म रोमांचक होती है। हर फिल्म का मकसद यही होता है कि वो कोई ऐसी फिल्म बना सके जो वो क्वालिटी डिलीवर कर पाए जो ऑडियंस देखना चाहे। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उम्मीद है कि हम पैंडोरा वर्ल्ड को दिसंबर 2025 तक आप तक वापस ला सकेंगे।

हॉलीवुड राइटर्स की हड़ताल की वजह से प्रोडक्शन में हो रही देरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिडली स्कॉट और डायरेक्टर फेडे अल्वारेज की एक एलियन फिल्म 16 अगस्त 2024 तक आ सकती है। दरअसल, राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका से जुड़े हुए हॉलीवुड राइटर्स पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर हैं।

इस वजह से फिल्म के प्रोडक्शन में देरी हो रही है और कई फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। वहीं, ब्लेड जैसी फिल्मों के पोस्टपोन होने से मार्वल की फिल्मों पर भी असर पड़ा है।