गर्मी में 2 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम:45 डिग्री पारा में भी नहीं तपे शिव भक्त, पिछले साल से ढाई गुना ज्यादा भीड़

प्रचंड गर्मी के शुरुआती 3 महीनों में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में करीब 2 करोड़ भक्तों ने दर्शन पूजन किया। ये आंकड़ा 20 फरवरी से लेकर 21 मई के बीच का है। गर्मी के ये दिन, बाबा विश्वनाथ के सावन महीने को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। दूर दराज के लोग अपने समर वेकेशन शिमला-नैनीताल जैसे हिल स्टेशन पर बिताने के बजाय काशी आ रहे हैं। यहां विश्वनाथ मंंदिर देश का सबसे बड़ा अट्रैक्टर और धार्मिक डेस्टिनेशन बन चुका है।

बाबा विश्वनाथ दरबार के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब 40-45 डिग्री सेल्सियस तापमान पर तप रहे। धाम में इतने ज्यादा शिव भक्त आए। हर दिन 2 से 3 लाख भक्त और वीकेंड्स पर रोज 4 से 5 लाख भक्त मंदिर में आ रहे हैं। 2 करोड़ का ये आंकड़ा पिछले साल तीन महीनों में आए भक्तों से करीब ढाई गुना ज्यादा है। पिछले साल 1 करोड़ के आसपास भक्त आए थे।

गर्मी में महीना वार भक्तों का आंकड़ा

  • 20-29 फरवरी-18 लाख से ज्यादा भक्त।
  • मार्च- 9563432 श्रद्धालु।
  • अप्रैल- 4988040 शिवभक्त।
  • मई- 3599214 (21 मई तक) दर्शनार्थी।बीते 4 दिनों में धाम में आए भक्तों की संख्या…
  • 18 मई – 207247
  • 19 मई – 279468
  • 20 मई – 302173
  • 21 मई- 142784

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के CEO विश्व भूषण मिश्र ने कहा कि हेड काउंटिंग सिस्टम के द्वारा श्रद्धालुओं की संख्या निकाली गई है।

मार्च में आए 95 लाख से ज्यादा भक्त

विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि पिछले साल मार्च में 34 लाख से ज्यादा दर्शनार्थी आए। लेकिन इस साल मार्च में 95 लाख से ज्यादा भक्त मंदिर पहुंचे। चिलचिलाती धूप और ‘लू’, भी बाबा के भक्तों पर कोई असर नहीं डाल पाया। गर्मी का पारा शिव भक्तों की आस्था और भक्ति से हार गया।

मंदिर में मिली गर्मी स्पेशल व्यवस्था

CEO विश्व भूषण मिश्र का कहना है कि गर्मी के दिनों में बाबा विश्वनाथ मंदिर में कई सुविधाएं बढ़ाईं गईं हैं। पग-पग पर भक्तों को ठंडा मिनरल वाटर, प्रसाद, जूस और ग्लूकोज आदि दिए जा रहे हैं।

इससे लोगों को हीट स्ट्रोक से बचने में मदद मिली। साथ ही 3 लाख वर्ग मीटर में फैले मंदिर परिसर में जहां-जहां भी जर्मन हैंगर, ग्रीन मैट या पर्दा लग सकता था, लगा दिया गया। इस लिहाज से भक्तों को सुविधाएं बढ़ाने की वजह से भी भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हेल्प डेस्क से लेकर RO वाटर मिलेगा। यहां RO प्लांट और कई वाटर कूलर भी हैं।

माउथ पब्लिसिटी से आ रहे भक्त

CEO विश्व भूषण मिश्र ने कहा कि गांव हो या शहर माउथ टू माउथ पब्लिसिटी हो रही है। यहां से जो भक्त दर्शन कर जा रहे हैं, वो अपने लोगों से बता रहे हैं कि वहां पर अच्छे इंतजाम हैं। गर्मी का कुछ अता-पता नहीं है। लिहाजा भक्तों की आमद इस बेरहम गर्मी में बदस्तूर जारी है।