राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद हो गई है। इससे संक्रमण दर दूसरी लहर शुरू होने से पहले की स्थिति में पहुंच गई है। लिहाजा सोमवार को 111 दिनों में कोरोना के सबसे कम 131 नए मामले आए। इससे पहले 23 फरवरी को 145 मामले आए थे। डाक्टर कहते हैं कि दिल्ली में अब दूसरी लहर थम गई है लेकिन कोरोना बरकरार है। इसलिए बचाव के नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है। साथ ही जिन लोगों ने अब तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीका जरूरत लगवाना चाहिए।
दरअसल, पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच कोरोना का संक्रमण अधिक होने के बाद 16 फरवरी को मामले घटकर 94 हो गए थे। बाद में 24 फरवरी को कोरोना के मामले 200 पहुंच गए। इसके बाद कोरोना का संक्रमण बढ़ता चला गया। उस दिन संक्रमण दर 0.36 फीसद थी, जो 22 अप्रैल को 36.24 फीसद पहुंच गई थी। अब मामले और संक्रमण दर दोनों 24 फरवरी के मुकाबले कम हो गए हैं।
सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन के निदेशक प्रोफेसर डा. जुगल किशोर ने कहा कि दिल्ली में दूसरी लहर तो थम गई है लेकिन देश में अब भी कई जगहों पर मामले थोड़े अधिक आ रहे हैं। इसलिए कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल जारी रखना होगा। यदि किसी को बीमारी हो तो घर से बाहर न निकलें। जब तक देश से कोरोना खत्म नहीं हो जाता तब बचाव के नियमों का पालन करते रहना होगा। क्योंकि वायरस में म्यूटेशन होने से संक्रमण बढ़ भी सकता है। वायरस में म्यूटेशन के कारण ही दूसरी लहर में अधिक क्षति हुई। ऐसा वक्त दोबारा न आए उसका सबको ध्यान रखना होगा।
छह अप्रैल के बाद सबसे कम मौतें
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16 मरीजों की मौत हो गई, जो 69 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले छह अप्रैल को 17 मरीजों की मौत हुई थी।
- 14 जून को आए कोरोना के नए मामलों से संबंधित आंकड़ेनए मामले- 131
- ठीक हुए- 355
- सैंपल जांच- 59,556
- संक्रमण दर- 0.22 फीसद
- मौत- 16
- सक्रिय मरीज- 3226
- कंटेनमेंट जोन- 6714
- अस्पतालों में भर्ती मरीज- 1936
- कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज- 106
- कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज- 93
- होम आइसोलेशन में मरीज- 960
दूसरी लहर में कोरोना के कुल आंकड़े
- कुल मामले- 7,92,897
- ठीक हुए मरीज- 7,76,874
- मरीजों के ठीक होने की दर- 97.97 फीसद
- मौत-13,934
- मृत्यु दर- 1.75 फीसद
- सैंपल जांच- 81,94,433
दिल्ली में कोरोना अब तक के कुल आंकड़े
अब तक आए कुल मामले- 14,31,270