टैक्स रिफाॅर्म करके राजस्व बढ़ाएगी दिल्ली सरकार: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

सिसोदिया ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक सहयोग का निर्देश दिया। इस दौरान योजना विभाग के सचिव संदीप कुमार, वाणिज्य एवं कर विभाग के आयुक्त विवेक पांडेय के साथ ही दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के उपाध्यक्ष जेस्मिन शाह भी मौजूद थे। सीजीस टीम की ओर से अशोका यूनिवर्सिटी के प्रो. भानु गुप्ता, एमडी स्मिता झा एवं देवाशीष देशपांडे भी एमओयू के दौरान उपस्थित थे।

सीजीस के सह संस्थापक आशीष धवन ने कहा कि दिल्ली सरकार के साथ इस एमओयू के व्यापक उद्देश्य हैं। हम टैक्स रिफॉर्म के माध्यम से राजस्व वृद्धि के उपाय तलाशेंगे। मालूम हो कि सीजीस एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसका उद्देश्य भारतीय राज्यों के कामकाज में सुधार लाना है। इसने तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में गवर्नेंस पर काम किया है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

 

मोहम्मद जुबैर, मंगेतर फैजल और उसकी मां शाहीन नाज को नीरज गुप्ता हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया है।

Local Jagran News

नई दिल्ली में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे

जरूर पढ़ें

नई दिल्ली
The Weather Network
20°c
धुआँ
नमी 53%
तापमान ↑ 27°c ↓ 12°c