अब गुरुग्राम व फरीदाबाद सहित हरियाणा में सभी स्कूलों में पहली सितंबर से लगेंगी चाैथी और पांचवीं की कक्षाएं

फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित हरियाणा में कोरोना संक्रमण के लगातार घटते मामलों के बीच अब पहली सितंबर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में चौथी और पांचवीं की कक्षाएं भी शुरू होंगी। बच्चों को माता-पिता की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश में छठी से बारहवीं तक की नियमित कक्षाएं पहली ही लग रही हैं।

छात्र संख्या बढ़ाने वाले स्कूलों के सम्मान में शिक्षक दिवस पर होंगे जिला स्तर पर विशेष समारोह

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को सभी स्कूलों में पहली सितंबर से चाैथी और पांचवीं की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए। कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित मानकों का पालन करते हुए कक्षाएं लगेंगी। वहीं, सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने वाले स्कूल मुखियाओं और शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को सभी जिलों में उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

दो वर्षों में चार लाख 40 हजार से अधिक नए विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में हुए दाखिल

उन्‍होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस साल 25 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। कोरोना काल में पिछले दो वर्षों में चार लाख 40 हजार से अधिक नए विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए हैं। कई गांवों में स्कूलों ने ग्राम पंचायत और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के साथ मिलकर ड्रापआउट जीरो कर दिया है। इससे उत्साहित प्रदेश सरकार ने इन स्कूलों को सम्मानित करने के लिए शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसमें विद्यालय के अध्यापकों और मुख्य अध्यापकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रंशसा पत्र दिया जाएगा।

ये विद्यालय होंगे सम्मानित

स्कूल   –               शर्त

  • 1. प्राथमिक विद्यालय -50 फीसद से अधिक और न्यूनतम 40 छात्र बढ़े हों।
  • 2.मिडल स्कूल -50 फीसद से अधिक और न्यूनतम 75 छात्र बढ़े हों।
  • 3. उच्च विद्यालय -40 फीसद से अधिक और न्यूनतम 75 छात्र बढ़े हों।
  • 4. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय -20 फीसद से अधिक और न्यूनतम 150 छात्र बढ़े हों।
  • 5. संस्कृति माडल स्कूल – -50 फीसद से अधिक और न्यूनतम 250 छात्र बढ़े हों।