सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में मंगलवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:09 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 134 रुपये यानी 0.28 फीसद की बढ़त के साथ 47,298 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,164 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 166 रुपये यानी 0.35 फीसद की तेजी के साथ 47,488 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 436 रुपये यानी 0.69 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 64,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले चांदी की कीमत 575 रुपये यानी 0.91 फीसद की तेजी के साथ 63,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 575 रुपये यानी 0.91 फीसद की वृद्धि के साथ 63,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पहले सोमवार को सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत MCX पर 63,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
इसी तरह मार्च 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 425 रुपये यानी 0.66 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 64,958 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 64,533 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने का दाम
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर 7.70 डॉलर यानी 0.42 फीसद की तेजी के साथ 1,819.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, स्पॉट मार्केट में सोने का रेट 7.34 डॉलर यानी 0.41 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 1,817.68 रुपये प्रति औंस पर चल रहा था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.23 डॉलर की तेजी के साथ 24.24 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.15 डॉलर यानी 0.63 फीसद की तेजी के साथ 24.19 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।