रेलवे ने आज कैंसिल की कम ट्रेनें, फिर भी List में चेक कर ही निकलें घर से

Indian Railways ने 1 सितंबर 2021 को दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों का रूट बदल दिया है या फिर उन्‍हें Partially Cancel कर दिया है। इनमें 02205 MS-RMM SF SPL, 05074 TRIVENI EXP [SPECIAL], 06551 SBC-JTJ MEMU, 08427 ANGL- PURI EXP SPECIAL, 01062 JYG LTT SP, 04673 SHAHEED EXPRESS, 05230 SHC-BAKT DEMU PASS. SPL, 06617 RMM-CBE SPL, 08606 JYG RNC TRI WEEKLY MSPC शामिल हैं।

इसके अलावा बिहार, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और दूसरे राज्‍यों में बाढ़ के कारण भी ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। इसकी जानकारी रेलवे इन्‍क्‍वायरी नंबर पर मिल जाएगी।

कोरोना के कारण ट्रेनें कम चल रही हैं

बता दें कि कोरोना के कारण ट्रेनें कम चल रही हैं लेकिन यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने कुछ Special Train चलाई हैं। रेलवे ने नियमित ट्रेनों का संचालन बीते साल मार्च से ही बंद कर रखा है। सामान्‍य दिनों में Railways रोजाना करीब 12,600 ट्रेनें चलाता है। इसमें करोड़ों यात्री सफर करते थे।

Cancel की ट्रेन

Indian railways समय-समय पर पटरियों और दूसरे मरम्‍मती कामों के कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक करता है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार बेहतर होती है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल या उनका रूट बदलना पड़ता है। कभी कभार मरम्‍मती काम के कारण Train Time भी बदला जाता है। इन Train के बारे में रेलवे अपनी ट्रेन इनक्‍वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List भी जारी करता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।

कैंसिलनेशन पर पूरा रिफंड

Indian railways जिन ट्रेनों को कैंसिल करता है, उनकी जानकारी यात्रियों को दी जाती है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी बताया जाता है। Indian railways के इनक्‍वायरी नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी ट्रेनों का स्‍टेटस जाने सकते हैं। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनका टिकट रद्द कर पूरा रिफंड ले सकते हैं।