पंजाब कांग्रेस में चल रहा घमासान आज पूरा दिन जारी रहा। जिसके बाद शाम के सम उसका अंत हो गया। अब एक बड़ी खबर मिली है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह आज शाम अपना इस्तीफा दें दिया। सीएम ने अपनी कैबनिट केसाथ इस्तीफ दे दिया। वह अपने पुत्र रणइंदर सिंह के साथ राजभवन पहुंचे। सत्रों का कहना है कि सुनील जाखड़ को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। मतलब कि सुनील जाखड़ अगले मुख्य मंत्री हो सकते है। उन्हेें भी कुछ ऐसे ही संकेत दिए है। राजभवन के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कैप्टन ने कहा कि वह खुद को अपमानित महसूस किया है। यह कहते हुए उनका दर्द छलक रहा था। उन्होनें कहां कि उन्होनें हाइकमान को बता दिया था कि मै इस्तीफ दे दूंगा। आप जिसे चाहे मुख्मंत्री बना दें। अपने आगे के प्रोग्राम के बारे में उन्होनें रकहा कि वह अपने स्र्मथकों के साथ सलाह करके फैसला करेंगें। उन्होनें कहा कि वह कांग्रेस में ही हूं।