सिर्फ 107 दिन में बीएसई ने जोड़े एक करोड़ निवेशक, जानिए कितनी हो गई है कुल निवेशकों की संख्या

देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने छह जून से 21 सितंबर के बीच (107 दिन) अपने प्लेटफार्म पर एक करोड़ रजिस्टर्ड निवेशक जोड़े हैं। इस तरह उसके कुल निवेशकों की संख्या आठ करोड़ को पार कर गई है। इस साल छह जून को एक्सचेंज ने कहा था कि उसके पंजीकृत निवेशकों की संख्या सात करोड़ की संख्या को पार कर गई है। 2

इस उपलब्धि पर बीएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा, ‘पिछले डेढ़ सालों के दौरान इक्विटी निवेश (चाहे वह शेयर में हो या म्यूचुअल फंड) बढ़ा है। घरेलू बाजार भी वैश्विक ट्रेंड का अनुपालन कर रहा है।’

एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज के प्रमुख ने निवेशकों को बाजार में प्रवेश करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। एक्सचेंज ने निवेशकों को उन कंपनियों के बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल कर लेने को कहा जिनमें वे निवेश करना चाहते हैं।

3 मई, 2020 से छह जून, 2021 के बीच बीएसई ने दो करोड़ निवेशक जोड़े हैं।

सेंसेक्स में गिरावट

सुबह 11:34 बजे BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पर 104.41 अंक यानी 0.18 फीसद की गिरावट के साथ 58,900.86 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 59,005.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स पर इन शेयरों में रही गिरावट

एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयरों पर लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

इन शेयरों में रही थी तेजी

सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, इन्फोसिस, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, पावरग्रिड, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फिनजर्व, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाइटन और टीसीएस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी।