प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले स्थान पर मीरजापुर, शहरी योजना के तहत नगर पालिका परिषद श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर पालिका परिषद की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मीरजापुर जनपद को देशभर में पहला स्थान मिला। वर्चुअली आयोजन में इसका सर्टिफिकेट एडीेएम यूपी सिंह ने ग्रहण किया। वर्ष 2021 के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अन्य शहरों से जुड़े लोगों को संबोधित किया। कहा कि देशभर में प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबसे ज्यादा आवास पात्र व्यक्तियों को दिया गया है। योजना झोपडिय़ों व कच्चे मकानों में रहने वाले लाखों गरीबों के लिए है। हमारी सरकार ने उनको प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पक्का मकान देकर असंभव से दिख रहे सपने को साकार किया।

कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर पालिका परिषद की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मीरजापुर जनपद को देशभर में पहला स्थान मिला। वर्चुअली आयोजन में इसका सर्टिफिकेट एडीेएम यूपी सिंह ने ग्रहण किया। वर्ष 2021 के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अन्य शहरों से जुड़े लोगों को संबोधित किया। कहा कि देशभर में प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबसे ज्यादा आवास पात्र व्यक्तियों को दिया गया है। योजना झोपडिय़ों व कच्चे मकानों में रहने वाले लाखों गरीबों के लिए है। हमारी सरकार ने उनको प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पक्का मकान देकर असंभव से दिख रहे सपने को साकार किया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने कहा कि योजना वर्ष 2022 तक चलेगी, जिससे लाखों लोगों का पक्के मकान में रहने का सपना साकार किया जाएगा। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि मीरजापुर जनपद में 31 दिसंबर तक चारों निकायों में 31659 लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया गया था, जिसमें 28714 की जियो टैगिंग का कार्य हो चुका है एवं 20902 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 14108 को द्वितीय $िकस्त और 10783 लाभार्थियों को तृतीय किस्त जारी की जा चुकी है। इसमें से 10792 लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने इतने कम समय में लाखों लोगों को योजना के तहत आवास देने पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर धन्यवाद दिया। एडीएम यूपी सिंह , जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की पीओ प्रतिभा श्रीवास्तव, ईओ ओम प्रकाश, विनय कुमार तिवारी, प्रतिभा सिंह आदि शामिल रहे।