एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी जल्द ही शादी करने वाले हैं। मोदी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है। इस पर सुष्मिता के रिएक्शन के बाद अब उनके पिता शुबीर सेन ने रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। साथ ही एक्ट्रेस के पिता ने बताया कि वो बच्चे और उनकी हेल्थ के बारे में बातें करते हैं।
पिता शुबीर को बेटी के रिलेशन के बारे में नहीं पता
सुष्मिता के रिलेशनशिप की खबर पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है। मैंने अपनी बेटी से सुबह ही बात की है, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। जब आपने मुझे इस बारे में बताया उस वक्त मैंने उस ट्वीट को पहली बार देखा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब मुझे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है तो मुझे इस पर क्या बात करनी चाहिए।”
एक्ट्रेस ने कभी ललित के बारे में फैमिली को कुछ नहीं बताया
सुबीर सेन ने आगे कहा, “मुझे बाद में रिलेशनशिप के बारे में पता चल जाएगा। मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि अभी तक मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। हमारी बात आमतौर पर बच्चों के बारे में और वो अच्छे से खाना खा रही है…हमारी ऐसे ही बात हुई थी जैसे हमेशा होती है। मैंने ललित मोदी के बारे में कुछ नहीं सुना। अगर कुछ पता होता तो मैं आपको बता देता, इसमें छुपाने वाली कोई बात नहीं है।”
कोई स्टेटमेंट नहीं दे सकते हैं शुबीर
शुबीर सेन ने बताया कि सु्ष्मिता फिलहाल लंदन में अपने फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इससे पहले ललित मोदी के बारे में अपनी फैमिली को कभी कुछ नहीं बताया। शुबीर ने आखिर में कहा कि वो ललित को अपने फ्यूचर दामाद के रूप में अपनाने पर दोनों के बारे में श्योर हो जाने के बाद ही कोई कमेंट करेंगे।
सुष्मिता ने भी किया था शादी की अफवाहों पर रिएक्ट
इसके पहले सुष्मिता ने अपनी शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “मैं बहुत खुश हूं। न तो शादी हुई है और ना ही इंगेजमेंट, सिर्फ अनकंडिशनल प्यार है। मुझे लगता है इतना क्लेरिफाई करना काफी होगा, अब अपने काम और जिंदगी में वापस आ जाते हैं। हमेशा मेरी खुशी में शामिल होने के लिए शुक्रिया और जो खुश नहीं हैं इससे आपको कोई मतलब नहीं होना चाहिए। आप सबको बहुत सारा प्यार।”