NIRF Ranking 2022:आईआईटी मद्रास चौथी बार टॉप पर, छठे साल मिरांडा हाउस सबसे आगे लेकिन भोपाल के संस्थान की रैंक गिरी

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास लगातार चौथे साल पहले स्थान पर है। आईआईएससी बेंगलुरू दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर है। पहले 10 संस्थानों में 7 आईआईटी हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह रैंकिंग 11 कैटेगरी में जारी की। इनमें यूनिवर्सिटी, कॉलेज, मेडिकल और फार्मेसी कैटेगरी में मप्र की भागीदारी जीरो है। वहीं बाकी 7 में से एक ने भी नंबर वन की पोजीशन पर अपनी जगह नहीं बनाई है।

यह पांच साल में सबसे खराब रैंक है। यानी बीते साल जो रैंक थी, उससे कम ही हुई है। इनमें भोपाल के मैनिट (मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) की रैंक इंजीनियरिंग में 60 से गिरकर 70 पर पहुंच गई। यह रैंक आर्किटेक्चर में 20 बनी हुई है। वहीं आइसर (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च) की रैंक ओवरऑल कैटेगरी में 50 से 60 और रिसर्च कैटेगरी में 45 से गिरकर 49 हो गई है। आईआईटी इंदौर को ओवरऑल टॉप-100 संस्थानों में 31वीं रैंक मिली है।

शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में पिछड़े ये संस्थान

इंडियन इंस्टीट़्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल ने 61 वां स्थान हासिल किया है। ये संस्थान इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट व फुट प्रिंट ऑफ प्रोजेक्ट्स एंड प्रोफेशन प्रैक्टिस में पिछड़े हुए हैं। आईआईटी इंदौर को इस सब पैरामीटर में तीस में से मात्र 1. 95 अंक और आईआईएसईआर-भोपाल को 0.90 अंक मिले हैं। आसान भाषा में कहें तो ये दोनों संस्थान शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में शोध में पिछड़ रहे हैं।

अगले साल से दो नई कैटेगरी इस रैंक में होंगी शामिल

एनआईआरएफ के पास रैंकिंग की 11 कैटेगरी हैं। इनमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंट्ल और रिसर्च शामिल हैं। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अगले साल इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप भी इसमें शामिल होगी।

छठा साल जब मिरांडा हाउस टॉप कॉलेज में सबसे आगे

यूनिवर्सिटी की कैटेगरी की बात करें तो आईआईएससी बेंगलुरु को पहला और जेएनयू को दूसरा और जामिया यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है। यह छठा साल रहा है जब मिरांडा हाउस को देश के टॉप कॉलेज में पहला स्थान मिल रहा है। इसके बाद हिंदू कॉलेज, डीयू और इसके बाद प्रेजिडेंसी कॉलेज, चेन्नई को तीसरा स्थान मिला है।

इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो आठ आईआईटी, जिनमें मद्रास, दिल्ली बॉम्बे,, कानपुर, खड़गपुर रुड़की, गुवाहाटी और हैदराबाद शामिल हैं। वहीं एनआईटी त्रिचि नौवें स्थान पर है। टॉप बी स्कूल में आईआईएम अहमदाबाद शमिल हैं और फॉर्मेसी कैटेगरी में जामिया हमदर्द बेस्ट इंस्टीट्यूट हैं। मेडिकल कॉलेज की कैटेगरी में दिल्ली का एम्स और इसके बाद दूसरे स्थान पर PGIMER चंडीगढ़ और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज , वैल्लूर शामिल हैं।

इन 5 बिंदुओं के आधार पर बनती है रैंकिंग : ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च इंस्टीट्यूट, मैनेजमेंट, मेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, लॉ और आर्किटेक्चर।