शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, ED ने 24 घंटे पूछताछ की; करीबी अर्पिता भी हिरासत में

ममता बनर्जी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 24 घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार सुबह चटर्जी पर ये कार्रवाई की गई। उन पर शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप है। चटर्जी के घर के बाहर CRPF तैनात कर दी गई है। इधर पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया गया है।

शुक्रवार को ED की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, MLA माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपए कैश मिले थे। ED अधिकारियों ने 500 और 200 के नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन की मदद ली थी।