8वीं से 10वीं पास युवाओं के लिए मद्रास हाईकोर्ट (एमएचसी) ने 1400 से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के तहत एग्जामिनर, रीडर सीनियर बेलीफ, जूनियर बेलीफ और जेरॉक्स ऑपरेटर, ड्राइवर सहित कई पदों को भरा जाना है। इन पदों के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mhc.tn.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त 2022 है।
वैकेंसी की डिटेल
- एग्जामिनर – 118 पद
- रीडर – 39 पद
- सीनियर बेलीफ – 302 पद
- जूनियर बेलीफ – 574 पद
- प्रोसेस सर्वर – 41 पद
- प्रोसेस राइटर – 03 पद
- ज़ेरॉक्स ऑपरेटर – 267 पद
- लिफ्ट ऑपरेटर – 09 पद
- ड्राइवर – 59 पद
सैलरी
जहां तक सैलरी का सवाल है तो एग्जामिनर, रीडर, ड्राइवर और सीनियर बेलीफ को शुरुआत में 32 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। अन्य पदों के लिए अलग-अलग सैलरी है जो कि वेतनमान 19,000 रुपए से 69,900 रुपए और 16,600 रुपए से 60,800 रुपए एवं 15,900 रुपए से 58,500 रुपए के आधार पर तय होगी।
जरूरी योग्यता
एग्जामिनर, रीडर, ड्राइवर और सीनियर बेलीफ के लिए कैंडिडेट को कम से कम 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। अन्य पदों के लिए योग्यता 8वीं पास या फिर 10वीं है। इसके अलावा निर्धारित क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव की भी मांग की गई है।
आयु सीमा
- अनुसूचित जाति (अरुण्थियार), अनुसूचित जनजाति और सभी जातियों की निराश्रित विधवाएं – 18 वर्ष 37 वर्ष
- अधिकांश पिछड़ा वर्ग / विमुक्त समुदाय, पिछड़ा वर्ग (पिछड़ा वर्ग मुसलमानों के अलावा) और पिछड़ा वर्ग मुसलमान – 18 से 34 वर्ष
- अन्य /अनारक्षित श्रेणियों के लिए (i.e. Candidates not belonging to SCs, SC(A)s, STs, MBCs/DCs, BCs and BCMs ) – 18 से 32 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
- mhc.tn.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- निर्धारित पद पर क्लिक करें और सभी जानकारी भर लें।
- फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें अपने आवेदन का पूर्वावलोकन करें
- शुल्क जमा कर सबमिट कर दें
एप्लिकेशन फीस
- ओबीसी/जनरल/अन्य – प्रत्येक पद के लिए 550/- रुपये
- SC/ST- कोई फीस नहीं