देश भर में मार्च से बंद चले स्कूलों में अब रौनक दिखने लगी है। कई राज्यों में अब स्कूलों के खुलने का सिलसिला जारी है। वहीं अब ताजा तस्वीर पंजाब से आई है। यहां राज्य सरकार के फैसले के बाद 5वीं से 12वीं तक के लिए आज यानी कि 7 जनवरी से स्कूलों को खोल दिया गया है। इसके तहत सरकारी और गैर सरकारी दोनों स्कूलों को खोल दिया गया है। इसके तहत पहले दिन अमृतसर में श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल की तस्वीर सामने आई है। यहां एंट्री गेट पर छात्रों को कैंपस में अंदर जाने की अनुमति देने के पहले कोविड-19 से बचने के लिए हर सावधानी को अपनाया गया, जैसे सबसे पहले स्टूडेंट्स का तापमान जांचा गया और हाथ सैनिटाइज करवाए गए। इसके बाद स्टूडेंट्स को कैंपस में एंट्री दी गई।पंजाब सरकार ने स्कूलों की टाइमिंग फिक्स की है। इसके मुताबिक 10 से दोपहर 3 बजे तक होगी। इसके साथ ही केवल कक्षा पांच से बारहवीं तक के छात्रों को ही स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाने की अनुमति दी गई है। वहीं इसके अलावा अगर अन्य राज्यों की बात करें तो ओडिशा में भी स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है। राज्य में 10वीं और 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है। यहां 8 जनवरी के बाद से कैंपस को खोलने की तैयारी है।
गुजरात में 11 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
गुजरात में 11 जनवरी से स्कूल खोल दिए जाएंगे। यहां राज्य सरकार ने फैसला किया कि कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल के साथ ही अंतिम वर्ष के यूजी और पीजी छात्रों के लिए कॉलेजों को 11 जनवरी से फिर से खोल दिया जाएगा